मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 42वें मुकाबलें में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 20 रनों से हरा दिया. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एशोसिएसन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबलें में पंजाब के कप्तान मंयक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाए. जिसके जवाब में पंजाब 133 रन ही बना सकी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम शुरूआत अच्छी नहीं रही. कप्तान केएल राहुल सिर्फ 6 रन बनाकर रबाडा को अपना विकेट थमा बैठे. दीपक हुड्डा और डीकॉक ने लखनऊ की पारी को आगे बढ़ाया. डीकॉक ने 37 गेंदों में 2 छक्के और 4 चौके की मदद से 46 रन बनाए. वहीं दीपक हुड्डा ने 28 गेंदों में 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 34 रन बनाए. इसके बाद लखनऊ का कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए।
क्विंटन डीकॉक- 46 रन
केएल राहुल- 6 रन
दीपक हुड्डा- 34 रन
क्रुणाल पांड्या- 7 रन
मार्कस स्टोइनिस- 1 रन
आयुष बदोनी- 4 रन
जेसन होल्डर- 11 रन
चमीरा- 17 रन
मोहसीन खान- 13 रन
आवोश खान- 2 रन
अर्शदीप सिंह, ओवर-4, रन- 23, विकेट-0
संदीप शर्मा, ओवर-4, रन- 18, विकेट- 1
कगिसो रबाडा, ओवर-4, रन- 38, विकेट- 4
ऋषि धवन, ओवर-2, रन- 13, विकेट- 0
लिविंगस्टोन, ओवर- 2, रन- 23, विकेट- 0
राहुल चाहर, ओवर- 4, रन- 30, विकेट- 2
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मिले 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम शुरूआत ज्यादा अच्छी नहीं रही. कप्तान मयंक अग्रवाल 17 गेंदो पर 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 25 रन बनाकर चमीरा की गेंद पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट हो गए. पंजाब को दूसरा झटका शिखर धवन के रूप में लगा. धवन 5 रन के निजी स्कोर पर रवि विश्नोई को अपना विकेट थमा बैठे. इसके बाद जॉनी बेरिस्टो और ऋषि धवन ने पंजाब की पारी को थोड़ा संभाला लेकिन वो जीत नहीं दिला सके. बेरिस्टो ने 28 गेंदो पर 5 चौके की मदद से 32 रन बनाए. वहीं ऋषि धवन ने 22 गेंदों पर 1 छक्के और 3 चौके की मदद से 21 रन की नाबाद पारी खेली और पंजाब निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना सकी।
मयंक अग्रवाल- 25 रन
शिखर धवन- 5 रन
जॉनी बेरिस्टो- 32 रन
भानुका राजपक्षे- 9 रन
लियाम लिविंगस्टोन- 18 रन
जितेश शर्मा- 2 रन
ऋषि धवन- 21 रन
कगिसो रबाडा- 2 रन
राहुल चाहर- 4 रन
अर्शदीप सिंह- 0 रन
मोहसिन खान, ओवर- 4, रन- 24 रन, विकेट- 3
चमीरा, ओवर- 4, रन- 17, विकेट- 2
जेशन होल्डर, ओवर- 1, रन- 8, विकेट- 0
आवेश खान, ओवर- 3, रन- 26, विकेट- 0
रवि विश्नोई, ओवर- 4, रन 41, विकेट- 1
क्रुणाल पांड्या, ओवर- 4, रन- 11, विकेट- 2
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…