नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और 203 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुंबई की टीम 191 रन ही बना सकी और मुकाबला आखिरी ओवर तक खिंचने के बावजूद हार गई।
पिछले मैच में जोरदार जीत दर्ज कर चुकी मुंबई इंडियंस को इस बार करारा झटका लगा। नियमित कप्तान रोहित शर्मा घुटने की चोट के चलते इस मुकाबले में नहीं खेल सके। उनकी गैरमौजूदगी में विल जैक्स और रायन रिकल्टन ने ओपनिंग की, लेकिन दोनों ही जल्दी पवेलियन लौट गए। जैक्स ने सिर्फ 5 रन और रिकल्टन ने 10 रन बनाए।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 69 रनों की अहम साझेदारी हुई। नमन ने तेजतर्रार 46 रन (24 गेंदों में) बनाए, जबकि सूर्या ने 67 रन (43 गेंदों में) की शानदार पारी खेली। जब मुंबई को अंतिम पांच ओवरों में जीत के लिए 61 रनों की जरूरत थी और सूर्या क्रीज पर मौजूद थे, तब मुकाबला पूरी तरह मुंबई के पक्ष में नजर आ रहा था। लेकिन सूर्या के आउट होते ही मुंबई की मुश्किलें बढ़ गईं।
मैच का सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब आखिरी दो ओवरों में मुंबई को 29 रन की दरकार थी। हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा क्रीज पर थे, जिससे जीत की उम्मीदें जिंदा थीं। लेकिन शार्दुल ठाकुर ने 19वां ओवर बेहद कसी हुई गेंदबाजी के साथ डाला और सिर्फ 7 रन दिए।
अब अंतिम ओवर में आवेश खान को 21 रनों का बचाव करना था। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर छक्का जरूर खाया, लेकिन इसके बाद बेहतरीन वापसी करते हुए मुंबई को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया। इस तरह लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक हाई-स्कोरिंग मुकाबले में 12 रन से शानदार जीत दर्ज की और टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत की।
Read Also: मार्श-मार्करम का तूफान, हार्दिक की कहरभरी गेंदबाज़ी के बीच LSG ने ठोके 210!