नई दिल्ली: इस सीजन का 26वां मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। लखनऊ की टीम ने अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसने 3 मैच जीते हैं […]
नई दिल्ली: इस सीजन का 26वां मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। लखनऊ की टीम ने अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसने 3 मैच जीते हैं और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दिल्ली की टीम, 5 मैच में महज 1 जीत और 4 हार के साथ, पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच धीमी मानी जाती है। इसका मतलब, आज के मैच में स्पिनर्स अपना जलवा दिखाते हुए नजर आ सकते हैं। पेसर्स मैच के शुरूआत में ही दबाव बना सकते हैं, अगर उन्हृोंने दबाव नहीं बनाया तो फिर बल्लेबाज बड़ी पारी खेल सकते हैं। जो भी टीम आज का टॉस जीतेगी, यहां पहले बल्लेबाजी करने के बारे में जरूर सोचेगी। क्योंकि इस पिच पर बाद में बल्लेबाजी करना और भी मुश्किल हो सकता है।
कुल मैच खेले गए – 3
लखनऊ ने जीते – 3
दिल्ली ने जीते – 0
कोई परिणाम नहीं – 0
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (CAPTAIN/WK), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल/दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोयनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, मोहसिन खान और नवीन-उल-हक।
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (WK/CAPTAIN), पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, जाय रिचर्डसन, ईशांत शर्मा, खलील अहमद और एनरिक नॉर्त्या।
यह भी पढ़े-
घुड़सवारी में अर्जुन अवॉर्ड पाने वाली पहली महिला, जो है घोड़ों की जादूगर