नई दिल्ली। Lowest Score T20: IPL 2024 में इन दिनों टीम खूब रन बना रही हैं, लेकिन अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक टीम सिर्फ 12 रनों पर ऑल-आउट हो गई है। यह मामला है हाल ही में हुए जापान बनाम मंगोलिया मैच का। बता दें कि मंगोलियाई क्रिकेट टीम ने 7 महीनों पहले ही अंतर्राष्ट्रीय […]
नई दिल्ली। Lowest Score T20: IPL 2024 में इन दिनों टीम खूब रन बना रही हैं, लेकिन अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक टीम सिर्फ 12 रनों पर ऑल-आउट हो गई है। यह मामला है हाल ही में हुए जापान बनाम मंगोलिया मैच का। बता दें कि मंगोलियाई क्रिकेट टीम ने 7 महीनों पहले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है। मंगोलिया की टीम पहली बार एशियन गेम्स में खेलती हुई दिखी थी।
जापान के खिलाफ मैच में मंगोलिया केवल 12 रन पर आउट हो गई है, जो टी20 क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर है। इसी के साथ जापान ने इस मैच को 205 रनों के भारी अंतर से जीत लिया है। बता दें कि इससे पहले एक टीम सिर्फ 10 रनों के स्कोर पर सिमट चुकी है।
मंगोलियाई टीम अभी जापान का दौरा कर रही है और उनके बीच 7 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज के दूसरे मुकाबले में जापान ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी मंगोलियाई टीम की पारी की पहली ही गेंद पर विकेट गिर गया। एक-एक कर सभी खिलाड़ी ऑउट होते गए और 11 खिलाड़ियों में से 7 ऐसे रहे, जो एक भी रन नहीं बना पाए। जापान की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज काजुमा काटो-स्टैफर्ड ने 3.2 ओवरों में केवल 7 रन देकर 5 विकेट लिए।
Read Also:
BSP सुप्रीमो मायावती का बड़ा फैसला, भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोआर्डिनेटर पद से हटाया