नई दिल्ली, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के छठे दिन के इवेंट शुरू हो गए हैं और अब भारत की निगाहें स्वर्ण पदक पर टिकी हैं. बुधवार को मेडल की रेस में भारत की ओर से सबसे पहले वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह आए हैं, जो 109 किग्रा. कैटेगरी में हिस्सा ले रहे हैं, उन्होंने स्नैच राउंड में सफलता हासिल कर ली है और अब उनसे स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद की जा रही है.
लवप्रीत सिंह ने स्नैच राउंड में बेहतरीन खेल दिखाया और तीनों ही प्रयास में वह सफल हुए, उन्होंने स्नैच राउंड में क्रमश: 157 Kg, 161 Kg और 163 Kg वजन का भार उठाया.
पहला प्रयास- 157 किलोग्राम
दूसरा प्रयास- 161 किलोग्राम
तीसरा प्रयास- 163 किलोग्राम
इसके साथ ही क्लीन एंड जर्क राउंड में भी लवप्रीत ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है.
पहला प्रयास- 185 किलोग्राम
दूसरा प्रयास- 189 किलोग्राम
तीसरा प्रयास- 192 किलोग्राम
24 साल के लवप्रीत सिंह से भारत को स्वर्ण पदक की उम्मीद है. उन्होंने 109 किग्रा. कैटेगरी में ही कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था, और यहां पर जीत हासिल कर उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालिफाई किया था. पंजाब के अमृतसर से आने वाले लवप्रीत ने एशियन जूनियर चैम्पियनशिप में कांस्य जीता था, जबकि वह कॉमनवेल्थ जूनियर चैम्पियन भी रह चुके हैं.
अब तक भारत को कुल 13 मेडल मिले हैं और इनमें सबसे ज्यादा मेडल वेटलिफ्टिंग से ही आए हैं. 13 में से कुल 8 मेडल वेटलिफ्टिंग में आए हैं, जिसमें तीन स्वर्ण पदक भी शामिल है.
बता दें कि मेडल्स की इस रेस में फिलहाल भारत बहुत पीछे है. भारत के हिस्से अब तक महज 14 पदक हाथ लगे हैं. इनमें 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 4 रजत पदक हैं. भारत मेडल टैली में छठे पायदान पर मौजूद हैं. 72 देशों में से अब तक कुल 29 देशों ने मेडल जीते हैं.
Taiwan vs China: स्पीकर पेलोसी के दौरे से क्यों बौखलाया ड्रैगन, चीन-ताइवान के बीच विवाद क्या है?
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…