ये देखो पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती…24 करोड़ लोग में सिर्फ 7 एथलीट्स

Paris Olympic 2024: फ़्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक 2024 का भव्य आगाज 26 जुलाई की रात में हुआ। सीन नदी के किनारे ओपनिंग सेरेमनी हुई, जिसमें भारतीय दल का नेतृत्व टेबल टेनिस के दिग्गज अचंत शरत कमल और बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने किया। सीन नदी पर नाव के ज़रिए देशों ने परेड में […]

Advertisement
ये देखो पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती…24 करोड़ लोग में सिर्फ 7 एथलीट्स

Pooja Thakur

  • July 27, 2024 4:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

Paris Olympic 2024: फ़्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक 2024 का भव्य आगाज 26 जुलाई की रात में हुआ। सीन नदी के किनारे ओपनिंग सेरेमनी हुई, जिसमें भारतीय दल का नेतृत्व टेबल टेनिस के दिग्गज अचंत शरत कमल और बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने किया। सीन नदी पर नाव के ज़रिए देशों ने परेड में हिस्सा लिया। पाकिस्तान का दल भी परेड में शामिल हुआ। इसी बीच पाक की इंटरनेशनल बेइज्जती हो गई।

पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती

दरअसल लाइव टीवी पर एक कॉमेंटेटर ने ऐसी बात कह दी, जो पड़ोसी देश के लिए शर्मिंदगी का विषय बन गया। जब पाकिस्तान की टीम परेड कर रही थी तो उसी समय एक कॉमेंटेटर ने लाइव टीवी पर कह दिया कि 24 करोड़ लोगों के देश से सिर्फ 7 एथलीट आये हुए हैं। मालूम हो कि पाकिस्तान से 18 सदस्य ही ओलंपिक के लिए पहुंचे हैं। इसमें से 7 एथलीट्स और 11 ऑफिशियल हैं। कॉमेंटेटर ने लाइव टीवी पर कहा कि पाकिस्तान 240 मिलियन यानी 24 करोड़ से ज्यादा लोगों का देश है लेकिन वहां से सिर्फ 7 एथलीट्स आये हुए हैं।

1992 से नहीं जीता पाकिस्तान

कॉमेंटेटर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसे देखकर भारतीय यूजर्स मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट्स किया है कि ये लोग जिहाद को प्रमोट करते हैं। इसके बस का नहीं है खेल। एक यूजर ने लिखा है बताओ इनकी कोई इज्जत नहीं है। एक ने मजे-मजे में लिख दिया है कि 7 नंबर थाला( धोनी) का है। बता दें कि पाकिस्तान 1948 से ओलंपिक में हिस्सा ले रहा है। पाकिस्तान ने अपना आखिरी मेडल 1992 में जीता था।

जब अपने से आधी उम्र के लड़के संग पकड़ी गईं पाकिस्तानी महिला PM, मचा कोहराम

Advertisement