नई दिल्ली. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इसे केवल एक शुरूआत के रूप में देखते हैं. उनका मानना है कि भारत को अभी अच्छे तेज गेंदबाजों वाला देश बनने में समय लगेगा. यह सवाल किए जाने पर की क्या यह टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजी आक्रमण में से एक है? अख्तर ने कहा कि मैं ऐसा नहीं कहूंगा. मैं कहूंगा कि वे धीरे-धीरे सुधार कर रहे हैं और भारत को एक अच्छा गेंदबाजों वाला देश कहने से पहले लंबा सफर तय करना है. उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद भारत ने तेज गेंदबाजों का अच्छा पूल बनाया है. ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह इस समय साउथ अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
वहीं अख्तर ने भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि भले ही दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टीम इंडिया अपनी फ्लॉप बैटिंग के चलते सीरीज गवां बैठी हो, लेकिन अख्तर ने कहा कि उन्हें रोहित शर्मा में पूर्व पाकिस्तान कप्तान इंजमाम उल हक की झलक दिखाई देती है. अख्तर ने कहा कि दुर्भाग्य से रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, जिसकी उनसे उम्मीद है. अख्तर ने अजिंक्य रहाणे के टीम से बाहर रहने पर भी अपनी हैरानी जताई है. दक्षिण अफ्रीका में सीरीज हार चुकी भारत के लिए शोएब अख्तर कहते हैं कि यहां से सबक लेकर भारत अपने आगामी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा प्ररदर्शन करेगा.
ICC U-19 Cricket World Cup: अंडर-19 विश्व कप में टीम इंडिया ने जिम्बाव्वे को 10 विकेट से रौंदा
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…