पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर बोले, भारत को तेज गेंदबाजों वाला देश बनने में लंबा समय लगेगा

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इसे केवल एक शुरूआत के रूप में देखते हैं. उनका मानना है कि भारत को अभी अच्छे तेज गेंदबाजों वाला देश बनने में समय लगेगा. यह सवाल किए जाने पर की क्या यह टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजी आक्रमण में से एक है? अख्तर ने कहा कि मैं ऐसा नहीं कहूंगा. मैं कहूंगा कि वे धीरे-धीरे सुधार कर रहे हैं और भारत को एक अच्छा गेंदबाजों वाला देश कहने से पहले लंबा सफर तय करना है.

Advertisement
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर बोले, भारत को तेज गेंदबाजों वाला देश बनने में लंबा समय लगेगा

Aanchal Pandey

  • January 20, 2018 2:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इसे केवल एक शुरूआत के रूप में देखते हैं. उनका मानना है कि भारत को अभी अच्छे तेज गेंदबाजों वाला देश बनने में समय लगेगा. यह सवाल किए जाने पर की क्या यह टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजी आक्रमण में से एक है? अख्तर ने कहा कि मैं ऐसा नहीं कहूंगा. मैं कहूंगा कि वे धीरे-धीरे सुधार कर रहे हैं और भारत को एक अच्छा गेंदबाजों वाला देश कहने से पहले लंबा सफर तय करना है. उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद भारत ने तेज गेंदबाजों का अच्छा पूल बनाया है. ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह इस समय साउथ अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

वहीं अख्तर ने भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि भले ही दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टीम इंडिया अपनी फ्लॉप बैटिंग के चलते सीरीज गवां बैठी हो, लेकिन अख्तर ने कहा कि उन्हें रोहित शर्मा में पूर्व पाकिस्तान कप्तान इंजमाम उल हक की झलक दिखाई देती है. अख्तर ने कहा कि दुर्भाग्य से रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, जिसकी उनसे उम्मीद है. अख्तर ने अजिंक्य रहाणे के टीम से बाहर रहने पर भी अपनी हैरानी जताई है. दक्षिण अफ्रीका में सीरीज हार चुकी भारत के लिए शोएब अख्तर कहते हैं कि यहां से सबक लेकर भारत अपने आगामी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा प्ररदर्शन करेगा.

साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज हारकर आलोचना झेल रही टीम इंडिया को मिला भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का समर्थन

ICC U-19 Cricket World Cup: अंडर-19 विश्व कप में टीम इंडिया ने जिम्बाव्वे को 10 विकेट से रौंदा

https://youtu.be/n0da5BfLNpg

Tags

Advertisement