नई दिल्ली. पूर्व भारतीय कप्तान और फिक्सिंग जैसे आरोप झेल चुके मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 2019 लोकसभा चुनाव में तेलंगाना के सिकंदराबाद सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की. 2009 में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपना राजनीति में करियर शुरू किया. उत्तर प्रदेश और राजस्थान में राजनीति में कांग्रेस नेता के तौर पर हाथ अजमा चुके अजहर अब सिंकदराबाद में अजमाने जा रहे हैं.
मिशन 2019 के तहत लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी में लगी कांग्रेस ने अपना अभियान तेज कर दिया है. इसी बीच कांग्रेस की ओर मोहम्मद अजहरुद्दीन की एक बार फिर राजनैतिक सक्रियता तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि अजहर 2019 लोकसभा चुनाव में तेलंगाना से सिकंदराबाद से चुनाव लड़ना चाहते हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बाकि का निर्णय कांग्रेस का होगा. इससे पहले वह 2009 में मुरादाबाद से चुनाव लड़े थे और उन्होंने जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2014 में राजस्थान के माधोपुर से चुनाव लड़ा था लेकिन यह चुनाव हार गए थें.
मीडिया द्वारा बातचीत में क्रिकेटर रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि वह कई गांव व इलाकों में जा चुके हैं इस दौरान उन्होंने कई किसानों से मुलाकात की और वहां के लोग भी चाहते हैं कि वह वहां से चुनाव लड़ें. मैं कांग्रेस का कैप्टन नहीं हूं इसीलिए जो मुझे मेरी पार्टी सौंपेगी मैं उस जिम्मेवारी को निभाऊंगा. पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि वह सिकंदराबाद के लोगों के लिए काम करना चाहते हैं ना कि पब्लिकसिटी. बता दें अजहरद्दीन को मैच फिक्सिंग के आरोप में आजीवन बीसीसीआई ने बैन कर दिया था लेकिन 2009 में आंध्रा हाईकोर्ट ने उनपर से यह बैन हटा लिया था.
सट्टेबाजी ने डुबाया इन पांच भारतीय सुपरस्टार क्रिकेटरों का करियर
बीजेपी को समझने के लिए जाननी होंगी ये 38 बातें
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…