पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन ने लोकसभा 2019 में तेलंगाना के सिकंदराबाद से चुनाव लड़ने की ख्वाहिश जताई है. 2009 से राजनीतिक करियर शुरू करने वाले अजहर मुरादाबाद की सीट पर कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़े थे और जीत भी दर्ज की थी.
नई दिल्ली. पूर्व भारतीय कप्तान और फिक्सिंग जैसे आरोप झेल चुके मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 2019 लोकसभा चुनाव में तेलंगाना के सिकंदराबाद सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की. 2009 में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपना राजनीति में करियर शुरू किया. उत्तर प्रदेश और राजस्थान में राजनीति में कांग्रेस नेता के तौर पर हाथ अजमा चुके अजहर अब सिंकदराबाद में अजमाने जा रहे हैं.
मिशन 2019 के तहत लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी में लगी कांग्रेस ने अपना अभियान तेज कर दिया है. इसी बीच कांग्रेस की ओर मोहम्मद अजहरुद्दीन की एक बार फिर राजनैतिक सक्रियता तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि अजहर 2019 लोकसभा चुनाव में तेलंगाना से सिकंदराबाद से चुनाव लड़ना चाहते हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बाकि का निर्णय कांग्रेस का होगा. इससे पहले वह 2009 में मुरादाबाद से चुनाव लड़े थे और उन्होंने जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2014 में राजस्थान के माधोपुर से चुनाव लड़ा था लेकिन यह चुनाव हार गए थें.
मीडिया द्वारा बातचीत में क्रिकेटर रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि वह कई गांव व इलाकों में जा चुके हैं इस दौरान उन्होंने कई किसानों से मुलाकात की और वहां के लोग भी चाहते हैं कि वह वहां से चुनाव लड़ें. मैं कांग्रेस का कैप्टन नहीं हूं इसीलिए जो मुझे मेरी पार्टी सौंपेगी मैं उस जिम्मेवारी को निभाऊंगा. पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि वह सिकंदराबाद के लोगों के लिए काम करना चाहते हैं ना कि पब्लिकसिटी. बता दें अजहरद्दीन को मैच फिक्सिंग के आरोप में आजीवन बीसीसीआई ने बैन कर दिया था लेकिन 2009 में आंध्रा हाईकोर्ट ने उनपर से यह बैन हटा लिया था.
सट्टेबाजी ने डुबाया इन पांच भारतीय सुपरस्टार क्रिकेटरों का करियर
बीजेपी को समझने के लिए जाननी होंगी ये 38 बातें
https://www.youtube.com/watch?v=y7oxHh3k7PY