खेल

IPL auction 2018 Day 2 Highlights : जयदेव उनदकट को राजस्थान रॉयल्स ने 11.50 करोड़ में खरीदा, आखिरकार बिक ही गए क्रिस गेल

बेंगलुरु. आईपीएल सीजन 11 के लिए 578 खिला़डियों की नीलामी बेंगलोर में जारी है. पिछले सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल ने 12.50 करोड़ में खरीदा. इनके अलावा ओपनर के रूप में केएल राहुल पर भी खूब पैसों की बरसात हुई. वहीं मनीष पांडे को हैदराबाद ने 11 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया है. खुद को टी20 क्रिकेट का निर्माता कहने वाले विंडीज के क्रिस गेल को तीन राउंड तक किसी ने भी खरीदने की दिलचस्पी नहीं दिखाई. गेल ने पिछला सीजन बेंगलोर की तरफ से खेला था.

सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बोली क्रुणाल पांड्या की रही. अनकैप्ड खिलाड़ी क्रुणाल को मुंबई ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 8.8 करोड़ में रिटेन किया. अंडर 19 विश्व कप के खिलाड़ियों में से कप्तान पृथ्वी शॉ को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 1 करोड़ 20 लाख रुपए में और गेंदबाज कमलेश नागरकोटी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा. नीलामी के पहले दिन पंजाब और बेंगलुरु ने एक-एक बार और रॉजस्थान रॉयल्स ने दो बार आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया.

आईपीएल नीलामी लाइव अपडेट

मार्टिन गप्टिल फिर से अनसोल्ड रहे हैं.भारत के गेंदबाज वरुण एरॉन फिर से अनसोल्ड रहे.बाबा अपराजित अनसोल्ड रहे..विकास टोकस अनसोल्ड रहे. नजूबुल्लाह जादरान अशोक डिंडा अनसोल्ड रहे. दुषमंता चमीरा को राजस्थान ने 50 लाख में खरीद लिया. प्रत्य़ुष सिंह अनसोल्ड रहे. निधीष दिनसेन को मुंबई ने 20 लाख में खरीद लिया. उमर नजीर मीर अनसोल्ड रह गए..बाबा इंद्रजीत अनसोल्ड रह गए. जैक विल्डरमूथ अनसोल्ड रहे. मजूर डार को 20 लाख में पंजाब ने खरीदा. जेविन सियरलेस को केकेआर ने 30 लाख में बेस प्राइस पर खरीद लिया. इसी के साथ आईपीएल की ऑक्शन की प्रक्रिया पूरी हो गई.

अब आखिरी दौर है  इस ऑक्शन का..टीमों को अनसोल्ड रह खिलाड़ियों को फिर से खरीदने का मौका मिल रहा है. क्रिस गेल को तीसरी  मौके पर पंजाब ने बेस प्राइस दो करोड़ में खरीद ही लिया.

प्रवीन देश पांडे को 20 लाख में आरसीबी ने खरीदा. इसी के साथ यह राउंड पूरा हो गया . अब 10 मिनट के बाद एक मौका फिर मिलेगा. सभी टीमों ने मिनिमम 18 खिलाड़ी खरीद लिए हैं.

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन अनसोल्ड रहे. डेल स्टेन भी नहीं बिके, उनका बेस प्राइस एक करोड़ था. प्रवीण दूबे भी अनसोल्ड. बिपुल शर्मा को हैदराबाद ने 20 लाख में लिया.तिषारा परेरा पर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई. अनसोल्ड रहे. मयंक डागर पंजाब ने 20 लाख में खरीदा. अंडर 19 टीम के खिलाड़ी अनुकूल राय को 20 लाख रुपए में मुंबई इंडियंस ने खरीदा

इंग्लैड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक करोड़ में टीम में लिया. इश सोढी पर बोली नहीं लगी. प्रशांत चोपड़ा को 20 लाख में रॉजस्थान रॉयल्स ने जबकि सिद्देश लाड को 20 लाख में मुंबई ने लिया. ऑस्ट्रेलिया मिचेल जॉनसन को दो करोड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा, कीवी तेज गेंदबाज टिम साउथी एक करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़े.

क्रिस गेल पर फिर बोली लगी है. उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपए है. फिर अनसोल्ड रह गए, अगला नंबर मार्टिन गप्टिल का था. वह भी अनसोल्ड रह गए. मुरली विजय दो करोड़ में चेन्नई सुपरकिंग्स के पास गए. विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने एक करोड़, 40 लाख की बोला लगाकर ले लिया. एक और विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को एक करोड़, 70 लाख में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में ले लिया

ललित यादव अनसोल्ड रह गए, तेज गेंदबाज अमित मिश्रा अनसोल्ड रह गए. अतिसय राज डेविडसन अनसोल्ड रह गए. साउथ अफ्रीका के एंडिले फील्क्वायो अनसोल्ड रह गए. डेन पैटरसन अनसोल्ड रह गए. केस्त्रिक विलियम्स अनसोल्ड रह गए. मार्क वुड अनसोल्ड रह गए. चिराग गांधी अनसोल्ड रह गए. रियान पराग अनसोल्ड रह गए हिम्मत सिंह अनसोल्ड रह गए. डेविड वीस अनसोल्ड रह गए. साइथ अफ्रीका के काइल एबट अनसोल्ड रह गे. श्रीलंका के दुष्मंता तमीरा अनसोल्जड रह गए. मेहदी हसन अनसोल्ड रह गए. क्षितिज शर्मा अनसोल्ड रह गए. प्रत्युष सिंह अनसोल्ड रह गए. थॉमस हेल्म अनसोल्ड रह गए. एरन समर्स अनसोल्ड रह गए.बेन व्हीलर अनसोल्ड रह गए. रजत भाटिया अनसोल्ड रह गए.

कीवी तेज गेंदबाज मैट हैनरी अनसोल्ड रह गए. अभिमन्यु मिथुन अन सोल्ड रह गए. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल अनसोल्ड रह गए. साउथ अफ्रीका के लुंगी एंगिडी पर बोली लग रही है. 50 लाख की ब्स प्राइस पर उन्हें चेन्नई ने खरीदा. जोएल पेरिस अनसोल्ड रह गए. जाइ रिचर्डसन अनसोल्ड रह गए. शरद लुंबा को 20 लाख की बेस प्राइस पर मुंबई ने खरीदा. मयंक डागर अनसोल्ड रह गए. अंडर 19 टीम इंडिया के खिलाड़ी अनुकूल रॉय अनसोल्ड रह गए.कनिष्क सेठ अनसोल्ड रह गए. ध्रुव शौरी 20 लाख में चेन्नई ने खरीद लिया.

20 लाख की बेस प्राइस वाले दीपक चाहर के लिए बोली लगना शुरू हुआ. चेन्नई और पंजाब उनमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं. चेन्नई ने उन्हें 80 लाख में खरीदा. केमरन डेलपोर्ट को 30 लाख में केकेआर ने खरीदा. तन्मय अग्रवाल को 20 लाख रुपए में हैदराबाद ने खरीदा, बल्लेबाज हरप्रीत भाटिया अनसोल्ड रह गए. उन्मुक्त चंद अन सोल्ड रह गए. अमनदीप खरे अनसोल्ड रह गए, बाबा अपराजित अनसोल्ड रह गए.

अब एक करोड़ की बेस प्राइस के साथ तेज गेंदबाज एंड्र्यू टाय पर बोली लग रही है. यह बोली ऊंची जा सकती है पिछले सीजन में उन्होंने हैट्रिक भी ली थी. चेन्नई और पंजाब में उनके लिए टक्कर चल रही है. पंजाब ने उन्हें सात करोड़ 20 लाख में खरीदा. आज की यह दूसरी सबसे बड़ी कीमत है.

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने 75 लाख की बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रह गए. भारत के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन के लिए पंजाब और मुंबई के बीच टक्कर चल रही है..अब चेन्नई भी मैदान में कूद पड़ी है. दो करोड़ 20 लाख में उन्हें पंजाब ने खरीद लिया. कंगारू तेज गेंदबाज बिली स्टैनलैक बेस प्राइस 50 लाख में हैदराबीद ने खरीद लिया है.

भारत के तेज गेंदबाज वरुण एरॉन 50 लाख की बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रह गए. श्रीनाथ अरविंद 50 लाख की बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रहे. कंगारू तेज गेंदबाज जेसन बेहरडॉर्फ के लिए मुंबई और पंजाब बोली लगा रहे हैं. एक करोड़ 50 लाख में उन्हें मुंबई ने खरीद लिया. अब कीवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन की बारी है और वह अनसोल्ड रह गए. अगले कंगारू तेज गेंदबाज बेन लाफ्निंग 50 लाख की बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रह गए .इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स को पिछले साल आरसीबी ने 12 करोड़ में खरीदा था लेकिन इस बार वह अनसोल्ड रह गए.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को उनकी बेस प्राइस पर हैदराबाद ने खरीदा. वेस्ट इंडीज के रोवमन पॉवेल अनसोल्ड रहे. मिचेल सैंटनर के लिए बोली लग रही है..चेन्नई ने उन्हें 50 लाख में खरीदा, इंग्लैंड के ऑल राउंडर डेविड विली दो करोड़ की बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रहे, न्यूजीलैंड के विकेट कीपर टॉम लेथम अनसोल्ड रहे..श्रीलंका के कुसाल परेरा को किसी ने नहीं खरीदा. किवी विकेटकीपर ल्यूक रॉन्ची भी अनसोल्ड रहे.

साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाद एडम मार्करम अनसोल्ड रहे, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एश्टन एगर भी अनसोल्ड रह गए. ऑस्ट्रेलियन ऑल राउंडर हिल्टन कार्टराइट भी अनसोल्ड रहे. अब बारी साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर जेपी ड्युमिनी की है..मुंबई ने उनकी बोली शुरू कर दी है..एक करोड़ है बेस प्राइस और इसी कीमत पर मुंबई इंडियंस ने उन्हें खरीद लिया.

एक छोटे से ब्रेक के बाद नीलामी फिर शुरू हो गई है..वेस्टइंडीज के चार्ल जॉनसन अनसोल्ड रहे. अगले खिलाड़ी निरोशन डिकवेला भी अनसोल्ड रहे. निरोसन पूरन भी अनसोल्ड रहे..केदार देवधर भी अनसोल्ड रहे. सीएम गौतम अनसोल्ड रहे..जगदीश्वर नारायण को बेस प्राइस पर चेन्नई ने खरीदा..फिरकी गेंदबाज मिहिर हिरवानी अनसोल्ड रहे..मयंक मार्कंडेय भी अनसोल्ड रहे..अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाज जहीर खान पकतीन के लिए मुंबई और राजस्थान में टक्कर है..60 लाख में उन्हें राजस्थान ने खरीदा.

विपुल शर्मा अनसोल्ड रह गए जबकि अभिषेक शर्मा को दिल्ली ने 55 लाख रुपए में खरीदा. स्वप्निल सिंह भी अनसोल्ड रह गए.. अब बारी अनकैप्ड तेज गेंदबाजों की है..ईश्वर पांडे अनसोल्ड रह गए हैं. अंकित शर्मा को उनकी बेस प्राइस पर राजस्थान ने खरीद लिया. अंडर 19 के स्टार शिवन मावी की बोली लग रही है. शिवन मावी की बोली बढ़ती ही जा रही है. दो करोड़ से ऊपर पहुंच चुकी है उनकी बोली ..मुंबई की टीम भी उनके लिए मैदान में कूद चुकी है..केकेआर उन्हें लिए तीन करोड़ में खरीद लिया. किसी भी अंडर 19 टीम इंडिया के खिलाड़ी के लिए यह सबसे बड़ी बोली है. प्रवीण दुबे अनसोल्ड रह गए.

अंकित शर्मा को उनकी बेस प्राइस पर राजस्थान ने खरीद लिया. अंडर 19 के स्टार शिवन मावी की बोली लग रही है. शिवन मावी की बोली बढ़ती ही जा रही है. दो करोड़ से ऊपर पहुंच चुकी है उनकी बोली ..मुंबई की टीम भी उनके लिए मैदान में कूद चुकी है..केकेआर उन्हें लिए तीन करोड़  में खरीद लिया. किसी भी अंडर 19 टीम इंडिया के खिलाड़ी के लिए यह सबसे बड़ी बोली है. प्रवीण दुबे अनसोल्ड रह गए.

फवाद अहमद भी अनसोल्ड रहे..अब भारत के स्पिनर प्रज्ञान ओझा की बारी है. बेस प्राइस है 50 लाख रुपए. और वह अनसोल्ड रह गए. यह चौंकाने वाला है. साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी भी किसी को दिलचस्पी नहीं वह भी अनसोल्ड रहे. अब बारी अनकैप्ड बल्लेबाजों की है.

मुजीब जादरान की बोली भी काफी ऊंची जा रही है. पंजाब और दिल्ली के बीच टक्कर चल रही है. पंजाब ने उन्हें चार करोड़ में खरीदा, पिछले साल राशिद खान की तरह इस बार भी उन्हें अच्छा रिसपॉन्स मिला है. अब बारी ऑस्ट्रेलिया के नॉथन लॉयन की है..जो अनसोल्ड रह गए

ट्रेंट बोल्ट के लिए बोली लगाई जा रही है. दो करोड़ 20 लाख में उन्हें दिल्ली ने खरीद लिया है. अब शार्दुल ठाकुर की बारी है. उन्हें दो करोड़ 60 लाख मेम चेन्नई ने खरीद लिया है. अब जेल स्टेन की नीलामी हो रही है. बेस प्राइस हे एक करोड़ रुपए. किसी टीम को उनमें दिलचस्पी नहीं है. वह अनसोल्ड रह गए.

जयदेव उनादकट के लिए पंजाब और चेन्नई में कड़ी टक्कर चल रही है..कीमत बढ़ती जा रही है..बहित जोरदार बोली चल रही है कीमत नौ करोड़ से ऊपर पहुंच चुकी है..11 करोड़ पहुंची कीमत..आखिरकार चेन्नई रेस से बाहर हुई. और राजस्थान रॉयल्स मैदान में कूदी..पंजदाब रेस से बाहर हुई..राजस्त रॉयल्स ने जयदेव उनदकट को 11.5 करोड़ में खरीदी. स्टोक्स के बाद दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी इस ऑक्शन के.

एक करोड़ की बेस प्राइस वाले मोहम्मद सिराज के लिए पंजाब और आरसीबी में टक्कर है. आरसीबी ने दो करोड़ 60 लाख में उन्हें खरीद लिया. अब कंगारू तेज गेंदबाज नेथन कूल्टर-नाइल की बारी है. बेस प्राइस है 1.5 करोड़ रुपए. पंजाब और केकेआर को इनमें दिलचस्पी है आरसीबी भी मैदान में है..आखिरकार दो करोड़ 20 लाख में इन्हें आरसीबी ने खरीद लिया. लगातार दो तेज गेंदबाज खरीदे हैं आरसीबी ने. नए खिलाड़ी हैं जयदेव उनदकट.

अब बारी कैप्ड तेज गेंदबाजों की है जिसमें पहला नाम है धवल कुलकर्णी का. 75 लाख रुपे में इन्हें आरसीबी ने खरीदा लेकिन राजस्थान ने उनके लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया. अब बारी मोहित शर्मा की है जिनका बेस प्राइस है 1.5 करोड़ रुपए. इनकी खासियत है कि यह काफी चौंकाने वाली धीमी गेंद फेंक सकते हैं. दो करोड़ 40 लाख में चेन्नई ने इनकी सर्वाधिक बोली लगाई लेकिन पंजाब ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया. नए किलाड़ी हैं संदीप शर्मा बेस प्राइस है 50 लाख रुपए.

दो करोड़ 20 लाख में इन्हें मुंबई ने खरीद लिया. अगली बारी अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी की है. हैदराबाद ने इन्हें एक करोड़ में खरीद लिया और उनके बाद ऋषिधवन अनसोल्ड रह गए. दिल्ली ने जयंत यादव को बेस प्राइस पर ही 50 लाख में खरीद लिया. अगले खिलाड़ी हैं गुरकीरत सिंह इन्हें भी दिल्ली ने ही खरीदा कीमत मिली 75 लाख रुपए..अगले खिलाड़ी है न्यूजीलैंड के कोरे एंडरसन जो अनसोल्ड रह गए. उसे बाद मोजेज हेनरीकेज को भी कोई खरीदार नहीं मिला. नए खिलाड़ी है बेन कटिंग

एक करोड़ रुपए में मुंबई ने पवन नेगी की अधिकतम बोली लगाई लेकिन आरसीबी ने राइट टू मैच का इस्तेमाल किया. अब बारी एक करोड़ की बेस प्राइस वाले कंगारू खिलाड़ी डेनियल क्रिस्टियन की है. 1.5 करोड़ में इन्हें दिल्ली की टीम ने खरीद लिया है. अगले खिलाड़ी है जयंत यादव.

पिछले सीजन में धूम मचाने वाले वॉशिंगटन सुंदर 1.5 की बेस प्राइस के साथ मैदान में हैं. आरसीबी और पांजाब में इनके लिए टक्कर चल रही है. तीन करोड़ 20 लाख में उन्हें आरसीबी ने खरीद लिया है. अब बारी पवन नेगी की है बेस प्राइस है 50 लाख रुपए. मनोज तिवारी को एक करोड़ रुपए में पंजाब ने खरीद लिया है. अब कैप्ड बल्लेबाजों का सेट पूरा हुआ. अब बारी कैप्ड ऑलराउंडर्स की है.इगलैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन दो करोड़ के बेस प्राइस के साथ मैदान में हैं. लेकिन कोई खरीदार नहीं मिला. अनसोल्ड रह गए.

अब शॉन मार्श की बारी है 1.5 करोड़ का बेस प्राइस है. आईपीएल के पहले सीजन में जोरदार प्रदर्शन किया था लेकिन इस बार अनसोल्ड रह गए.और अब सौरभ तिवारी के नाम पर बोली चल रही है . पांजाब और मुंबई उनपर दांव लगा रहे हैं. मुंबई ने इन्हें 80 लाख रुपए में खरीद लिया है . उनके बाद बारी इंग्लैंड के बल्लेबाज ऐलेक्स हेल्स की ही. पहली बार आईपीएल में शामिल हुए हैं. बेस प्राइस एक करोड़ रुपए हैं. एलेक्स हेल्स अनसोल्ड रह गए.

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एविन लुइस..जिनकी बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए हैं. इन्हें बेहद धमाकेदार बल्लेबाज माना जाता है. सनराइजर्स  और मुंबई के बीच इनके लिए टक्कर चल रही है. मुंबई को एक सलामी बल्लेबाज की तलाश है. टी20 में भारत के खिलाफ दो शतक लगा चुके हैं. 3.8 करोड़ में मुंबई ने इन्हें खरीद लिया है.

 

शिविल कौशिक अनसोल्ड रह गए हैं. अब मुरगन अश्विन की बारी है. दो करोड़ 20 लाख रुपए में इन्हें आरसीबी को खरीद लिया. आखिरकार उन्हें एक स्पिनर मिल ही गया. अब 13 वें सेट की बारी है यानी कैप्ड बल्लेबाजों की.

गौतम कृष्णप्पा की बोली सबको चौंका रही है. राजस्थान और आरसीबी बोली बढ़ाते जा रहे हैं. छह करोड़ 20 लाख में राजस्थान ने उन्हें खरीद लिया है. अब बारी इकबाल अब्दुल्ला की है. इकबाल अनसोल्ड रह गए हैं.

केसी करियप्पा अनसोल्ड रह गए. आज का पहले खिलाड़ी करीब दो करोड़ में बिका और दूसरा अनसोल्ड रहा. अब बारी शाहबाज नदीम की है. इनकी बोली काफी ऊपर जाने की उम्मीद है. इनकी बोली बढ़ती जा रही है दिल्ली और आरसीबी में टक्कर है. आखिरकार तीन करोड़ 20 में इन्हें दिल्ली ने खरीद लिया.

आज की नीलामी में सबसे पहली बारी राहुल चाहर की है इनका बेस प्राइस है 20 लाख रुपए. राहुल ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उनके लिए मुंबई इंडियंस और राजस्थान के बीच टक्कर चल रही है .एक करोड़ 90 लाख में उन्हें मुंबई इंडियंस ने खरीद लियी है. अब केसी करियप्पा की बोली लग रही है.

IPL Auction 2018: नीलामी पर वीरेंद्र सहवाग ने ली चुटकी, बोले-पहले सब्जी खरीदते थे, अब आदमी खरीद रहे हैं

IPL Auction 2018: अब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलेंगे हरभजन सिंह, CSK से जुड़ने के बाद ऐसे जताई खुशी

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

भारत की 7 ऐसी रहस्यमयी जगहें, जहां एलियंस ने रखा है कदम, पढ़कर दंग रह जाएंगे आप

दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…

2 minutes ago

उत्तराखंड में जल्द ही लागू होगा UCC, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कही बड़ी बात

धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…

12 minutes ago

ट्रैक्टरों को जोड़कर कर रहे थे स्टंटबाजी, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, देखें वीडियो में

बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…

13 minutes ago

इजराइली हमले में तबाह हुए लेबनान को मिला नया राष्ट्रपति, अमेरिका-सऊदी को झटका

बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…

16 minutes ago

पीएम मोदी का पहला पॉडकास्ट, इस शख्स के सामने खोले अपने जीवन के राज

नरेंद्र मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर लिया है। अब जानना ये दिलचस्प है…

17 minutes ago

रोड पर गिराया फिर बरसाने लगा लात-घूंसे, सड़क पर मचा बवाल, Video वायरल

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दूसरे…

26 minutes ago