Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL auction 2018 Highlights : 8 करोड़ 80 लाख में मुंबई इंडियंस के हुए क्रुणाल पांड्या, अंडर 19 के स्टार कमलेश नगदरकोटी को 3.20 करोड़ मिले

IPL auction 2018 Highlights : 8 करोड़ 80 लाख में मुंबई इंडियंस के हुए क्रुणाल पांड्या, अंडर 19 के स्टार कमलेश नगदरकोटी को 3.20 करोड़ मिले

IPL auction 2018 live updates: टी20 क्रिकेट के सुपरस्टार वेस्टइंडीज के क्रिस गेल की बोली लगी. गेल का बेस प्राइस उनका 2 करोड़ था लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने नई खरीदा है. गेल के लिए पिछला सीजन बहुत बुरा रहा था. गेल को ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश में भी किसी ने टीम में शामिल नहीं किया था. युवराज को 2 करोड़ रुपए में पंजाब ने खरीदा. युवराज सिंह किंग्स इलेवन पंजाब के खेलते हुए दिखाई देंगे.

Advertisement
2018 ipl team auction
  • January 27, 2018 9:03 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बेंगलुरु.  आईपीएल सीजन 11 के लिए 578 खिला़डियों की नीलामी बेंगलोर में जारी है. पिछले सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स को राजस्थान राॅयल ने 12.50 करोड़ में खरीदा. इनके अलावा ओपनर के रूप में केएल राहुल पर भी खूब पैसों की बरसात हुई. वहीं मनीष पांडे को हैदराबाद ने 11 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया है. खुद को टी20 क्रिकेट का निर्माता कहने वाले विंडीज के क्रिस गेल को तीन राउंड तक किसी ने भी खरीदने की दिलचस्पी नहीं दिखाई. गेल ने पिछला सीजन बेंगलोर की तरफ से खेला था

बेस प्राइस के लिए बीसीसीआई की ओर से तीन ब्रैकेट बनाए गए हैं. इसमें सबसे बड़ा ब्रैकिट दो करोड़ रुपए का है, दूसरा 1.5 करोड़ रुपए का और तीसरा एक करोड़ रुपए तक का है. भारत के कई सीनियर क्रिकेटर्स जिन्हें उनकी टीम ने रिटने नहीं किया है, दो करोड़ रुपए की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरेंगे. सीएसके की टीम ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को खरीदने की कोशिश कर सकती है, क्योंकि धोनी इससे पहले डग बोलिंगर और आशीष नेहरा जैसे गेंदबाजों को टीम में जगह देते रहे हैं.अगर आरसीबी की टीम स्टार्क के लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करती है, तो सीएसके जयदेव उनादकट को खरीद सकती है, जिन्होंने पिछले सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. सीएसके की टीम हालांकि ड्वेन ब्रावो के लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है जो टीम में धोनी के भरोसेमंद रहे हैं. दूसरी तरफ दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम अश्विन और गौतम गंभीर को अपने साथ जोड़ना चाहेगी. गंभीर को अगर टीम खरीदती है, तो उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है.

आईपीएल नीलामी लाइव अपडेट

सईद खलील अहमद का प्रदर्शन हाल ही में काफी अच्छा रहा था यही वजह है किन इनकी कीमत बढ़ती जा रही है. तीन करोड़ रुपए में खलील अहमद को खरीद लिया है. अब बारी नवदीप सैनी की है. बेस प्राइस है 20 लाख रुपए

विष्णु विनोद अनसोल्ड रह गए हैं. अब बारी शेल्डन जैक्सन की है लेकिन वह भी अनसोल्ड ही रहे हैं. अब प्रशांत चौपड़ा की बारी है, वह भी अनसोल्ड रह गए हैं. सिद्धार्थ कौल को तीन करोड़ 80 लाख में हैदराबाद ने खरीद लिया है. अब टी नटराजन की बारी है. टी नटराजन को 40 लाख रुपए में हैदराबाद ने खरीदा पंजाब के पास उनका राइट टू मैच है लेकिन इस्तेमाल नहीं किया . अब बारी है बेसिल थंपी की. बेसिल थंपी को हैदराबाद ने 95 लाख में खरीदा.

अब बारी इशान किशन की है. मुंबई इंडियंस को विकेटकीपर की दरकार है इसीलिए उनकी कीमत इतनी आगे जा रही है. अब आरसीबी भी मैदान में कूद चुकी है. मुंबई ने आखिरकार उन्हें छह करोड़ 20 लाख में खरीद ही लिया

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जोफ्रा आर्चर की बारी है. बेस प्राइस 40 लाख रुपए हैं इनकी. चेन्नई और दिल्ली की टीमें इनके लिए बोली लगा रही हैं. सात करोड़ 20 लाख रुपए में जोफ्रा आर्चर को रजस्थान रॉयल्स ने खरीदा. राजस्थान के पास तेज गेेदबाजों की कमी थी लिहाजा उन्होंने इतनी बड़ी कीमत में उन्हें खरीदा.

अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डार्सी शॉर्ट की बारी है. बिग बैश में होबार्ट की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले डार्सी को राजस्थान ने 4 करोड़ में खरीदा

अब बारी क्रुनाल पांड्या की है, पिछले सीजन में इन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए जोरदार प्रदर्शन किया . आरसीबी ने 8.8 करोड़ की बोली लगाई और मुंबई ने राइट टू मैच के तहत उन्हें रिटेन कर लिया. उनके भाई हार्दिक भी मुंबई से दिखाई देंगे. नीतिश राणा को तीन करोड़ 40 लाख रुपए में केकेआर ने खरीदा है

अंडर 19 विश्वकप खेल रहे कमलेश नगरकोटी को केकेआर ने 3 करोड़ 20 लाख में खरीदा. कमलेश का विश्वकप काफी अच्छी चल रहा है. उनकी रफ्तार के दीवाने तो खुद भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली भी है. क्रुणाल पांड्या की बोली चल रही है, इनकी बेस प्राइस 40 लाख है. 

अब नए खिलाड़ी हैं दीपक हुड्डा. इनका बे्स प्राइस 40 लाख रुपए है. लोअर ऑर्डर में काफी अच्छा विकल्प है दीपक हुड्डा. इमका आरटीएम हैदराबाद के पास है. 3.6 रुपए की अधिकतम बोली दिल्ली ने लगाई लेकिन हैदराबाद ने आरटीएम का इस्तेमाल करके इन्हें रिटेन कर लिया. अगले खिलाडडी है विजय शंकर, विजय शंकर को तीन करोड़ 20 लाख रुपए में दिल्ली ने खरीद लिया.

पृथ्वी शॉ के लिए मुंबई की टीम शुरू से ही दिलचस्पी दिखा रही है . दिल्ली और राजस्थान की टीमें भी मुकाबले में हैं. दिल्ली ने एक करोड़ 20 लाख रुपए में पृथ्वी शॉ को खरीद लिया है. अब एक ब्रेक के बाद नीलामी फिर शुरू होगी.

अंडर 19 विश्वकप खेल रहे शुभनम गिल को केकेआर ने 1 करोड़ 80 लाख रुपए में खरीदा, राहुल त्रिपाठी की बोली लग रही है, राहुल ने पिछले साल पुणे की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया था. राहुल की बेस प्राइस 20 लाख रुपए है. राहुल को राजस्थान ने 4 करोड़ 20 लाख में खरीदा.

अब उन खिलाड़ियों की बारी जिन्हों इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, पहले है सूर्यकुमार यादव, सूर्य ने अपना पिछला सीजन केकेआर की तरफ से खेला था और इस बार उनकी बेस प्राइस 30 लाख है. सूर्यकुमार को 3.20 करोड़ में  मुंबई ने खरीदा.

अब बारी चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की, इन्होंने पिछला सीजन केकेआर से खेला था. यादव की बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए था. कुलदीप यादव को आरसीबी ने 5.60 करोड़ में खरीदा. केकेआर ने राइट टू कार्ड का इस्तेमाल कर लिया है

आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक अमित मिश्रा,  अमित मिश्रा का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए थे. अमित ने पिछला सीजन दिल्ली की तरफ से खेला था. 4 करोड़ में दिल्ली ने उन्हें अपनी टीम में लिया. अब बारी है यजुवेंद्र चहल की, चहल ने आरसीबी की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया है. चहल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. दिल्ली ने 6 करोड़ में खरीदा लेकिन आरसीबी ने राइट टू कार्ड का इस्तेमाल कर फिर टीम में शामिल किया

अब बारी है अफगानिस्तान के लेग स्पिनर रशीद की. पिछला सीजन रशीद ने हैदराबाद की तरफ से खेला था. इस समय वह दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज में शुमार है. रशीद का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. हैदराबाद और पंजाब के बीच होड़ चल रही है. 9 करोड़ में पंजाब ने रशीद खान को खरीदा लेकिन हैदराबाद ने फिर से राइट टू कार्ड का इस्तेमाल किया और अपनी टीम में शामिल किया

साउथ अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर, ताहिर का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए है, पिछला सीजन उन्होंने पुणे के साथ खेला था और इस बार 1 करोड़ में उन्हें चेन्नई ने खरीदा. अब बारी कर्ण शर्मा की, पिछला सीजन उन्होंने हैदराबाद की तरफ से खेला था. कर्ण गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. कर्ण को 5 करोड़ में चेन्नई ने खरीद लिया 

अब स्पिनरर्स की बारी, पहले पीयूष चावला, इससे पहले केकेआर की तरफ से खेलते थे. चावला की बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए है. चावला अब तक 129 आईपीएल मैच खेल चुके हैं. चेन्नई ने 4 करोड़ 20 लाख में चावला को खरीद लिया. केकेआर ने राइट टू कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया

साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज कागिसो रबाडा, इनकी बेस प्राइस 1.50 करोड़ थी, दिल्ली की तरफ से रबाडा ने पिछला सीजन खेला था. रबाडा को 4 करोड़ 20 लाख में चेन्नई में खरीदा लेकिन दिल्ली ने फिर राइट टू कार्ड का इस्तेमाल किया. श्रीलंका और दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शुमार लासित मलिंगा को किसी ने नहीं खरीदा

न्यूजीलैंड के तेड गेंदबाज मिचेल मैक्लेघन को किसी ने नहीं खरीदा, पिछला सीजन इन्होंने मुंबई की तरफ से खेला था. टी20 के अच्छे गेंदबाज लेकिन अब तक तो नहीं बिके

भारत के एक और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, इन्होंने पिछला सीजन दिल्ली की तरफ से खेला था. शमी की बेस प्राइस  1 करोड़ रुपए है. हैदराबाद ने शमी को 3 करोड़ में खरीद लिया, दिल्ली ने राइट टू कार्ड का इस्तेमाल कर टीम में फिर से शामिल कर लिया

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी,  इस गेंदबाज की बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए हैं. किसी ने साउदी को नहीं खरीदा, अब बारी ईशांत शर्मा की. इनकी बेस प्राइस 75 लाख है. किसी ने ईशांत शर्मा को भी नहीं खरीदा. 

भारतीय गेंदबाज उमेश यादव, इन्होंने पिछला सीजन केकेआर की तरफ से खेले थे, उमेश का टी20 करियर इतना अच्छा नहीं रहा है. उमेश की बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए हैं. आरसीबी ने 4 करोड़ 20 लाख उमेश को खरीद लिया. केकेआर ने राइट टू कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन, ये गेंदबाज संन्यास ले चुके हैं लेकिन इस बार भी उन्हें किसी ने नहीं खरीदा. ऑस्ट्रेलिया के ही जोश हेजलवुड को भी किसी ने नहीं खरीदा लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मैट कमिंस के लिए कई टीमें दिलचस्पी ले रही है. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. कमिंस को 5 करोड़ 40 लाख में मुंबई ने खरीदा. दिल्ली ने राइट टू कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया

अब तेज गेंदबाजों की बारी, पहली बोली बांग्लादेश की तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की. इन्होंने अपना पिछला सीजन हैदराबाद की तरफ से खेला था. इनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए हैं. रहमान को 2 करोड़ 20 लाख में मुंबई ने खरीदा, हैदराबाद ने राइट टू कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया

इंग्लैंड का एक और विकेटकीपर,तूफानी बल्लेबाज, बटलर ने पिछला सीजन मुंबई की तरफ से खेला था, वह इंग्लैंड की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज है. राजस्थान ने जोस बटलर को 4 करोड़ 40 लाख में खरीदा.

इंग्लैंड के विकेटकीपर सैम बिलिंग्स, पिछला सीजन दिल्ली की तरफ खेले थे लेकिन इस बार किसी ने नहीं खरीदा

अब अंबाति रायडू की बोली लग रही है, इनका बेस प्राइस 50 लाख रुपए है. पिछला सीजन रायडू ने मुंबई की तरफ से खेला था. चेन्नई ने रायडू को 2 करोड़ 20 लाख में खरीदा

संजू सैमसन, पिछले सीजन में दिल्ली की तरफ से खेलने सैमसन की बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए है. सैमसन ने पिछले सीजन में दिल्ली की तरफ से शानदार खेल का प्रदर्शन किया था, वह राजस्थान की तरफ से भी खेल चुके हैं. संजू को 8 करोड़ रुपए में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते दिखाई देंगे

रॉबिन उथप्पा, उथप्पा का बेस प्राइस 2 करोड़ है. इन्होंने केकेआर की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया था और ओपनिंग करते हुए अपनी टीम को कई बार जीत दिलाई थी.  राजस्थान और मुंबई के बीच खींचतान चल रही है. 6 करोड़ 40 लाख में मुंबई ने खरीदा लेकिन केकेआर ने राइट टू कार्ड का इस्तेमाल किया और उथप्पा अब वापस केकेआर से खेलेंगे

नमन ओझा, भारत की तरफ से वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं. पिछला सीजन हैदराबाद की तरफ से खेला था, उनका बेस प्राइस 75 लाख था. लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा

अब बारी भारतीय कीपर दिनेश कार्तिक की. पिछला सीजन इन्होंने गुजरात लायंस के लिए खेला था. कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिनेश कार्तिक को 7.40 करोड़ रुपए में खरीदा.

इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो की बोली लग रही है. इस समय फॉर्म में चल रहे बेयरस्टो को किसी ने नहीं खरीदा.

अब भारत के टेस्ट कीपर साहा की बोली लग रही है. साहा की बेस प्राइस 1 करोड़ थी. इन्होंने अपना पिछला सीजन पंजाब की तरफ से खेल था. साहा को हैदराबाद ने 5 करोड़ में खरीदा. पंजाब ने राइट टू कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया.

अब विकेटकीपर की बारी, पहली बोली पार्थिव पटेल की. इस भारतीय विकेटकीपर को किसी ने नहीं खरीदा. अब साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक की बोली लग रही है. डिकॉक की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए हैं. डिकॉक को आरसीबी ने 2 करोड़ 80 लाख में खरीदा. दिल्ली ने राइट टू कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया

इंग्लैंड के स्पिन ऑल राउंडर मोईन अली, कसी हुई गेंदबाजी के साथ अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं. इंग्लैंड के लिए ओपनिंग के साथ निचले क्रम पर भी बल्लेबाज कर लेते हैं. आरसीबी ने उन्हें 1 करोड़ 70 लाख में खरीद लिया.

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस, इस खिलाड़ी का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है, ऑस्ट्रेलिया के साथ साथ इन्होंने बिग बैश में मेलबर्न स्टार की तरफ से भी शानदार प्रदर्शन किया है. पिछला सीजन उन्होंने पंजाब की तरफ से खेला था. स्टोइनिस को आरसीबी ने 6.20 करोड़ में खरीदा लेकिन पंजाब ने राइट टू कार्ड के जरिए वापस खिलाड़ी को ले लिया.

भारतीय ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी, भारत की तरफ से तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. बिन्नी ने अपना पिछला सीजन आरसीबी से खेला था. इनकी बेस प्राइस 50 लाख है. राजस्थान ने बिन्नी को 50 लाख में खरीद अपनी टीम में शामिल किया

न्यूजीलैंड के तूफानी बल्लेबाज कोलिन मुनरो, इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज, पिछले सीजन मुनरो केकेआर से खेले थे. दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुनरो को 1 करोड़ 90 लाख में खरीद लिया

भारत के तूफानी बल्लेबाज युसुफ पठान, पिछले कुछ सीजन केकेआर की तरफ से खेले थे. युसुफ पठान को 1 करोड़ 90 लाख रुपए में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया.

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर जेम्स फॉक्नर को किसी ने नहीं खरीदा, इनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी. इनका प्रदर्शन हाल के समय में बहुत गिरा है.

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोलिन ग्रांडहोम, इस समय अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं, ग्रांडहोम ने अपना पिछला सीजन कोलकाता की तरफ से खेला था. आरसीबी ने ग्रांडहोम को 2 करोड़ 20 लाख में खरीदा

भारत के क्रिकेटर केदार जाधव, अच्छी बल्लेबाजी के साथ थोड़ी बहुत गेंदबाजी में कर लेते हैं और इसके साथ ही विकेटकीपिंग भी ठीक ठाक कर लेते हैं. पिछला सीजन आरसीबी की तरफ से खेले थे. केदार जाधव को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 7.60 करोड़ रुपए में खरीदा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन, पिछला सीजन वॉटसन ने आरसीबी की तरफ से खेला था. वॉटसन की बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स ने वॉटसन को 4 करोड़ में खरीद लिया है. आरसीबी ने वॉटसन के लिए राइट टू कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया.

इंग्लैंड के ऑलरांउडर क्रिस वोक्स, वोक्स ने अपना पिछला सीजन केकेआर से खेला था. इनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए हैं. क्रिस वोक्स को रॉयल्स चैलेंजर बैंगलोर ने 7.40 करोड़ में खरीदा

न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल, इनकी बेस प्राइस 75 लाख थी लेकिन किसी भी टीम ने इन्हें नहीं खरीदा. मार्टिल न्यूजीलैंड के सबसे सफल ओपनरों में से एक हैं.

भारत के मनीष पांडे की बोली लग रही है. मनीष भारत की वनडे टीम के सदस्य है. और पिछले कुछ सीजन उन्होंने केकेआर की तरफ से खेला था. आईपीएल में शतक लगाने वाले ये पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 11 करोड़ में खरीदा. केकेआर ने राइट टू कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया

ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज क्रिस लिन, छक्के मारने में इनका कोई साहनी नहीं है, लंबे लंबे छक्के मारना इनके लिए आसान काम है. पिछला सीजन उन्होंने केकेआर के लिए खेला था. केकेआर ने उन्हें 9 करोड़ 60 देकर अपनी टीम में शामिल किया.

इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय, काफी तूफानी बल्लेबाज है, दिल्ली डेयरडेविल्स ने रॉय को बेस प्राइस 1.50 करोड़ में खरीदा. रॉय ने अपना पिछला सीजन गुजरात लायंस की तरफ से खेला था.

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार ब्रैडन मैकलम की बोली लग रही है. मैकलम की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए हैं. मैकलम पिछली बार गुजरात लायंस की तरफ से खेला था. मैकलम को 3.60 करोड़ में आरसीबी ने खरीदा.

ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच, फिंच की बेस प्राइज 1.50 करोड़ रुपए है. फिंच इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 2 वनडे शतक भी लगाए हैं. किंग्स इलेवन पंजाब ने फिंच को 6 करोड़ 20 लाख में खरीदा. 

साउथ अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाजी डेविड मिलर की नीलामी हो रही है. मिलर की बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए है. डेविड ने अपना पिछला सीजन पंजाब की तरफ से खेला था. मुंबई ने उन्हें 3 करोड़ में खरीदा लेकिन पंजाब ने राइट टू कार्ड का इस्तेमाल किया और अपनी टीम से जोड़े रखा.

भारत के दूसरे ओपनर मुरली विजय को नीलामी के लिए शामिल किया गया. मुरली विजय की बेस प्राइज 1 करोड़ रुपए थी लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा.

भारतीय ओपनर केएल राहुल. केएल ने पिछला सीजन आरसीबी से खेला था. राहुल की सबसे अच्छी बात ये है कि वह ओपनिंग भी कर लेते हैं और मिडिल ऑर्डर में भी खेल लेते हैं. इसके अलावा विकेटकीपिंग भी करते हैं. किंग्स इलेवन पंजाब ने केएल राहुल को 11 करोड़ में खरीदा

भारतीय बल्लेबाज करुण नायर की अब नीलामी हो रही है. करुण ने पिछला सीजन दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेला था. किंग्स इलेवन पंजाब ने करुण को 5.60 करोड़ में खरीदा है. करुण राजस्थान के लिए भी 3 सीजन खेल चुके हैं.

अब नीलामी हो रही है युवराज सिंह की. युवराज को 2 करोड़ रुपए में पंजाब ने खरीदा. युवराज सिंह किंग्स इलेवन पंजाब के खेलते हुए दिखाई देंगे.

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट. रूट पहली बार आईपीएल की नीलामी में शामिल किया गया लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है. वैसे रूट एक अच्छे बल्लेबाज है.

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन की बोली लग रही है. हैदराबाद के पास राइट टू कार्ड का अधिकार है. विलियम्सन को 3 करोड़ रुपए में हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वोन ब्रावो की बोली लग रही है. ब्रावो दुनिया के सबसे सफल ऑलराउंडर है अगर टीम क्रिकेट की बात की जाए तो. किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 6.40 करोड़ में खरीद लिया लेकिन चेन्नई ने उन्हें राइट टू कार्ड से उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया.

गौतम गंभीर की बोली लग रही है. गंभीर कोलकाता को कप्तान के तौर पर दो बार आईपीएल का खिताब जितवा चुके हैं. बल्ले से भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. दिल्ली डेयरडेविल्स ने गौतम गंभीर को 2.80 करोड़ रुपए में खरीद लिया है.

ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल पर बोली लग रही है. मैक्सवेल ने अपना पिछला सीजन पंजाब के लिए खेला था. राजस्थान की टीम सबसे ज्यादा उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखा रही है. वहीं हैदराबाद भी लगा हुआ है कि मैक्सवेल उनकीं टीम में शामिल हों. लेकिन आखिर में दिल्ली डेयरडेविल्स ने मैक्सवेल को 9 करोड़ में खरीदा

बांग्लादेश के सबसे सफल क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर बोली लग रही हैं. शाकिब की बेस प्राइज 1 करोड़ रुपए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 2 करोड़ रुपए देकर टीम में शामिल कर लिया है.

भारत के सबसे सफल ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की नीलामी हो रही है. भज्जी 10 साल मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले हैं और पहली बार वह नीलामी में शामिल है. चेन्नई सुपर किंग्स ने हरभजन सिंह को 2 करोड़ रुपए में खरीदा. 

ऑस्ट्रेलिया और दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज मिचेल स्टार्क की बोली लग रही है. सभी टीमें उन्हें अपनी टीम में शामिल करनी की कोशिश कर रही है. अंत में मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.60 करोड़ रुपए में खरीदा. केकेआर के पास वेस्टइंडीज के आंद्रे रसैल भी है.

भारत के अजिंक्य रहाणे को राजस्थान रॉयल्स ने राइट टू कार्ड के जरिए अपनी टीम में शामिल किया. इस बार रहाणे को 4 करोड़ रुपए मिलेंगे. रहाणे ने आईपीएल के हर सीजन में रनों की बारिश की है. इसलिए राजस्थान उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहता था.

साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लिस को पंजाब ने 1.60 करोड़ रुपए में खरीदा था लेकिन चेन्नई ने फिर उन्हें राइट टू कार्ड के जरिए अपनी टीम में शामिल कर लिया. इस खिलाड़ी के ऊपर ज्यादा टीमों ने भाव नहीं लगाया. फाफ की बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए थे.

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की बोली लग रही है. स्टोक्स भी मार्की खिलाड़ी है. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. पंजाब और राजस्थान के बीच उनको खरीदने की होड़ रही लेकिन राजस्थान ने स्टोक्स को 12.50 करोड़ रुपए में खरीदा.

टी20 क्रिकेट के सुपरस्टार वेस्टइंडीज के क्रिस गेल की बोली लगी. गेल का बेस प्राइस उनका 2 करोड़ था लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने नई खरीदा है. गेल के लिए पिछला सीजन बहुत बुरा रहा था. गेल को ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश में भी किसी ने टीम में शामिल नहीं किया था.

किरोन पोलार्ड की नीलामी हो रही है. पोलार्ड के लिए मुंबई इंडियस ने राइट टू कार्ड मैच लिया और उन्हें 5.40 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में फिर से शामिल कर लिया.

आर अश्विन की बोली लग रही है. इस खिलाड़ी के लिए राजस्थान रॉयल्स और पंजाब के लिए होड़ लगी रही लेकिन पंजाब ने अश्विन को 7.60 करोड़ में खरीदा. 

पहले 8 मार्की खिलाड़ियों की बोली लग रही है. सबसे पहले शिखर धवन की बोली लग रही है. 2011 के आईपीएल ऑक्शन में सबसे पहले शिखर धवन का नाम आया. 2 करोड़ बेस प्राइस के धवन के लिए किंग्स और राजस्थान ने नीलामी की शुरुआत की और धवन को 5.20 करोड़ रुपये में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा.  लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने राईट टू मैच का कार्ड खेला.

रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)- विराट कोहली, ए बी डिविलियर्स, सरफराज खान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- महेंद्र सिंह धौनी, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा मुंबई इंडियंस (MI)- रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)- आंद्रे रसेल, सुनील नरेन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)- डेविड वॉर्नर, भुवनेश्वर कुमार राजस्थान रॉयल्स (RR)- स्टीव स्मिथ दिल्ली डेयरडेविल्स (DD)- क्रिस मॉरिस, रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर

 धोनी, कोहली , रैना ,रोहित शर्मा, स्टीव स्मिथ डेविड वॉर्नर जैसे बड़े खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा नहीं होगे क्योंकि इन खिलाड़ियों को इनकी टीमों ने पहले ही रिटेन कर लिया है लेकिन रहणे,गंभीर अश्विन , बेन स्टोक्स हरभजन सिंह जैसे बड़े खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें लगी रहेंगी.

आईपीएल की नीलामी में  इस बार नियमों में बदलाव भी किए गया हैं. पहले जहां टीमें 30 खिलाड़ी तक खरीद लेती थी लेकिन बार ऐसा नहीं होगा. एक टीम कम से कम 18 और ज्य़ादा से जयादा 25 खिलाड़ियों को खरीद सकती है जिसमें आठ विदेश खिलाड़ी भी शामिल हैं.

India vs South Africa, 3rd Test: खतरनाक होती वांडरर्स की पिच पर अंपायर्स ने खेल रोका, विराट टीम गुस्से मे

IPL Auction 2018: जानें कब, कहां और कैसे देखें आईपीएल सीजन 11 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी

Tags

Advertisement