केपटाउन: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन 208 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 135 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने ये मुकाबला 72 रन से जीत लिया है. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में अब भारत 0-1 से पीछे हो गई है. मोर्ने मोर्कल ने शिखर धवन को 16 रन के स्कोर पर क्रिस मोरिस के हाथों कैच आउट करवाया. इसके बाद फिलेंडर ने मुरली विजय को डिविलियर्स के हाथों कैच आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया. इसके बाद पुजारा भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और 4 रन बनाने के बाद मोर्ने मोर्कल का शिकार बन गए. इसके बाद फिलेंडर ने भारत को सबसे बड़ा झटका देते हुए कप्तान विराट कोहली को पवेलियन भेजा. फिलेंडर की गेंद पर कोहली एलबीडबल्यू आउट हुए. कोहली ने दूसरी पारी में भी केवल 28 रन बनाए. इसके बाद रोहित शर्मा भी ज्यादा देर अफ्रीका के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए और केवल 10 रन बनाकर फिलेंडर का शिकार बन गए. इसके बाद पहली पारी के हीरो हार्दिक पांड्या भी अपनी टीम के लिए कुछ नहीं कर पाए और केवल 1 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर डिविलियर्स को कैच दे बैठे. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज साहा भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और केवल 8 रन बनाकर रबाडा का शिकार बन गए. अश्विन 37 रन बनाकर पर फिलेंडर का शिकार बने. डी कॉक ने अश्विन का कैच पकड़ा. फिलेंडर ने शमी को 4 रन पर आउट किया. जसप्रीत बुमराह खाता भी नहीं खोल पाए और फिलेंडर का छठा शिकार बने. बुमराह का कैच डू प्लेसिस ने लिया. भुवनेश्वर कुमार 13 रन बनाकर नाबाद रहे. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से फिलेंडर ने 6 और मोर्कल और रबादा ने दो-दो विकेट चटकाए. फिलेंडर को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.
साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी केवल 130 रन पर सिमट गई है. मैच के चौथे दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाशिम आमला को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई. उनका कैच रोहित शर्मा ने पकड़ा. इसके बाद शमी ने ही रबाडा को कोहली के हाथों कैच आउट करवाकर अफ्रीका को चौथा झटका दिया. कुछ देर बात ही बुमराह ने फाफ डु प्लेसिस को आउट कर अफ्रीका को 5वां झटका दिया. बुमराह ने अफ्रीका के कप्तान को विकेटकीपर साहा के हाथों कैच आउट करवाया. इसके बाद बुमराह ने डिकॉक का विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को छठा झटका दिया. इसके बाद फिर शमी ने अफ्रीका को झटका दिया और फिलेंडर को एलबीडबल्यू आउट किया. इसके बाद भुवनेश्वर ने महाराज को एलबीडबल्यू आउट कर साउथ अफ्रीका को 8वां झटका दिया. भुवनेश्वर ने इसके बाद मोर्कल को एलबीडबल्यू आउट कर भारत को 9वीं सफलता दिलाई. इसके कुछ देर बाद ही बुमराह ने डिविलियर्स को 35 रन पर आउट कर अफ्रीका की पारी समेट दी. अब भारत को पहला टेस्ट जीतने के बाद 208 रन की जरुरत है. दूसरी पारी में भारत की तरफ से शमी और बुमराह ने 3-3 विकेट लिए. इसके अलावा भुवनेश्वर और हार्दिक ने भी 2-2 विकेट लिए
बता दें कि तीसरे दिन बारिश की वजह से एक गेंद फेंकी नहीं जा सकी थी. टीम इंडिया अब पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन जब मैदान में उतरेगी तो उसका लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी को जल्दी समेटने पर रहेगा. पहली पारी में 77 रनों की बढ़त लेने के बाद साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में 2 विकेट पर 65 रन बना चुका है. इस तरह मेजबान टीम के पास कुल बढ़त 142 रनों की हो चुकी है जबकि उसके 8 विकेट शेष है. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 286 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम 209 पर ढेर हो गई थी.
पहले दिन गिरे 13 विकेट: केपटाउन के न्यूलैंड्स पिच पर खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के पहले दिन 13 विकेट गिरे. पहले साउथ अफ्रीका की टीम 286 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत ने दनादन विकेट गंवाने शुरू कर दिए. 16 रन पर मुरली विजय के रूप में भारत को पहला झटका लगा. इसके दो रन बाद ही दूसरा और 27 रन पहुंचते-पहुंचते भारत को तीसरा झटका लग गया. भारत ने पहले दिन 11 ओवर की गेंदबाजी की सामना किया जिसमें तीन विकेट गंवा दिए.
भारतीय टीम: मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा ,हार्दिक पांड्या, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.
दक्षिण अफ्रीका : डीन एल्गर, ऐडन मार्करैम, हाशिम अमला, फॉफ डु प्लेसिस (कप्तान), एबी डीविलियर्स, क्विंटन डी कॉक, वर्नोन फिलेंडर, कगिसो रबाडा, मोर्ने मॉर्केल, डेल स्टेन, केशव महाराज.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…