केपटाउन: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल बिना कोई गेंद फेंके खत्म हो गया. तीसरे दिन बारिश की वजह से एक गेंद भी फेंकी नहीं जा सकी. टीम इंडिया रविवार को पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन जब मैदान में उतरेगी तो उसका लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी को जल्दी समेटने का रहेगा. पहली पारी में 77 रनों की बढ़त लेने के बाद साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में 2 विकेट पर 65 रन बना चुका है. इस तरह मेजबान टीम के पास कुल बढ़त 142 रनों की हो चुकी है जबकि उसके 8 विकेट शेष है. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 286 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम 209 पर ढेर हो गई थी.
पहले दिन गिरे 13 विकेट: केपटाउन के न्यूलैंड्स पिच पर खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के पहले दिन 13 विकेट गिरे. पहले साउथ अफ्रीका की टीम 286 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत ने दनादन विकेट गंवाने शुरू कर दिए. 16 रन पर मुरली विजय के रूप में भारत को पहला झटका लगा. इसके दो रन बाद ही दूसरा और 27 रन पहुंचते-पहुंचते भारत को तीसरा झटका लग गया. भारत ने पहले दिन 11 ओवर की गेंदबाजी की सामना किया जिसमें तीन विकेट गंवा दिए.
भारतीय टीम: मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा ,हार्दिक पांड्या, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.
दक्षिण अफ्रीका : डीन एल्गर, ऐडन मार्करैम, हाशिम अमला, फॉफ डु प्लेसिस (कप्तान), एबी डीविलियर्स, क्विंटन डी कॉक, वर्नोन फिलेंडर, कगिसो रबाडा, मोर्ने मॉर्केल, डेल स्टेन, केशव महाराज.
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर क्विंटन डि कॉक ने टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर के रूप में पूरे किए 100 कैच
कांग्रेस सांसद ने कहा कि संभल में जिस तरह की घटना हुई, उससे एक बात…
समाजवादी पार्टी के नेता रविदास मेहरोत्रा ने सपा प्रतिनिधिमंडल के संभल दौरे को लेकर कहा…
ब्रिटेन की 26 वर्षीय एनी चार्लोट को 16 साल की उम्र में पता चला कि…
ये कार्रवाई पोर्नोग्राफी मामले में की गई हैं. जिसमें उनके घर, दफ्तर और कई अन्य…
महाराष्ट्र सरकार के गठन में समस्या सिर्फ एकनाथ शिंदे या उनकी पार्टी की तरफ से…
चतुर्दशी तिथि आज सुबह 10.31 बजे तक रहेगी, उसके बाद अमावस्या तिथि शुरू हो जाएगी.…