भारत-दक्षिण अफ्रीका 1st Test Day 3 Highlights : बारिश की वजह से तीसरे दिन का खेल खत्म, नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल बिना कोई गेंद फेंके खत्म हो गया. तीसरे दिन बारिश की वजह से एक गेंद भी फेंकी नहीं जा सकी. टीम इंडिया रविवार को पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन जब मैदान में उतरेगी तो उसका लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी को जल्दी समेटने का रहेगा.

Advertisement
भारत-दक्षिण अफ्रीका 1st Test Day 3 Highlights : बारिश की वजह से तीसरे दिन का खेल खत्म, नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद

Aanchal Pandey

  • January 7, 2018 1:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

केपटाउन: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल बिना कोई गेंद फेंके खत्म हो गया. तीसरे दिन बारिश की वजह से एक गेंद भी फेंकी नहीं जा सकी.  टीम इंडिया रविवार को पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन जब मैदान में उतरेगी तो उसका लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी को जल्दी समेटने का रहेगा. पहली पारी में 77 रनों की बढ़त लेने के बाद साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में 2 विकेट पर 65 रन बना चुका है. इस तरह मेजबान टीम के पास कुल बढ़त 142 रनों की हो चुकी है जबकि उसके 8 विकेट शेष है. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 286 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम 209 पर ढेर हो गई थी.

पहले दिन गिरे 13 विकेट: केपटाउन के न्यूलैंड्स पिच पर खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के पहले दिन 13 विकेट गिरे. पहले साउथ अफ्रीका की टीम 286 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत ने दनादन विकेट गंवाने शुरू कर दिए. 16 रन पर मुरली विजय के रूप में भारत को पहला झटका लगा. इसके दो रन बाद ही दूसरा और 27 रन पहुंचते-पहुंचते भारत को तीसरा झटका लग गया. भारत ने पहले दिन 11 ओवर की गेंदबाजी की सामना किया जिसमें तीन विकेट गंवा दिए.

भारतीय टीम: मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा ,हार्दिक पांड्‍या, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.

दक्षिण अफ्रीका : डीन एल्गर, ऐडन मार्करैम, हाशिम अमला, फॉफ डु प्ल‍ेसिस (कप्तान), एबी डी‍विलियर्स, क्विंटन डी कॉक, वर्नोन फिलेंडर, कगिसो रबाडा, मोर्ने मॉर्केल, डेल स्टेन, केशव महाराज.

India vs South africa: दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदाबज डेल स्टेन केपटाउन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच से हुए बाहर

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर क्विंटन डि कॉक ने टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर के रूप में पूरे किए 100 कैच

Tags

Advertisement