Asia Cup 2018: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच आज एशिया कप में मैच खेला जाएगा ये मैच दोनों टीमों के बीच अबू धाबी में होगा. अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमों ने इससे पहले ग्रुप मैच में श्रीलंका को हरा चुकी हैं. बांग्लादेश को अफगानिस्तान की धारदार बॉलिंग से पार पाना आसान नहीं होगा. राशिद खान, मुजीबुर रहमान बांग्लादेश के आगे कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं.
नई दिल्ली. एशिया कप में गुरुवार को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम पर खेला जाएगा. दोनों टीमों ने अपने पहले मैच में श्रीलंका की मजबूत टीम को ग्रुप मैच में हराया है. इसलिए इन दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.
एशिया कप में बांग्लादेश और अफगानिस्तान का इतिहास बहुत अच्छा नहीं रहा है. बांग्लादेश ने एशिया कप में अब तक 38 मैच खेले हैं जिसमें उसे महज 5 मैचों में जीत मिली जब कि 33 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं अफगानिस्तान की टीम ने एशिया कप में कुल 5 मैच खेले और उसे 2 मैचों में जीत मिली.
जहां तक एकदिवसीय मैचों की बात है तो बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच अब तक कुल 5 वनडे मैच खेले गए हैं जिनमें बांग्लादेश ने 3 मैच जीते है जबकि 2 मैचों में अफगानिस्तान को जीत मिली है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि आज एशिया कप में खेले जाने वाले मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले इस मैच से पहले आइए जान लेते हैं कि ग्रुप बी का यह मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा और आप इसे लाइव कैसे देख सकते हैं.
कब खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, वन डे मैच?
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे मैच गुरुवार, 20 सितंबर को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश वनडे मैच?
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे मैच शेख जायद स्टेडियम अबू धाबी में खेला जाएगा.
किस समय खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच?
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:00 बजे से खेला जाएगा.
कौन से चैनल पर लाइव देख सकते हैं अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच?
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच छठे मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकेगा. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर देखी जा सकेगी. इसके साथ ही लाइव स्कोर अपडेट के लिए इनखबर के स्पोर्ट पेज https://www.inkhabar.com/sports को फॉलो करें.
Asia Cup 2018 IND vs PAK: अर्धशतकीय पारी के दौरान रोहित शर्मा ने बनाए ये प्रमुख रिकॉर्ड
https://youtu.be/MDfGzp4tI7A