नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने श्रीलंका को 141 रन से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. इस मैच में श्रीलंकाई टीम के कप्तान थिसारा परेरा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. पहले वनडे में भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 392 रन बनाए. भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 393 रन का लक्ष्य दिया. बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 251 रन ही बना पाई. इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और फाइल मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.
कप्तान रोहित शर्मा ने 153 गेंदों पर नाबाद 202 रन की शानदार पारी खेली. कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाया साथ ही श्रीलंका के खिलाफ ये उनका दूसरा दोहरा शतक है. रोहित शर्मा को दूसरे वनडे में मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. सचित पथिराना की गेंद पर शिखर धवन 67 गेंदों पर 68 रन बनाकर आउट हुए. उनका कैच लाहिरू थिरिमाने ने पकड़ा. शिखर धवन ने अपनी इस पारी में शानदार 9 चौके जड़े. इसके साथ ही शिखर धवन ने अपने करियर का 22 अर्धशतक पूरा किया. श्रेयस अय्यर 88 रन बनाकर थिसारा परेरा की गेंद पर आउट हुए. महेंद्र सिंह धोनी 7 रन बनाकर परेरा की गेंद पर lbw आउट हुए. पांड्या 8 रन बनाकर परेरा की गेंद पर कैच आउट हुए.
आज के मुकाबले में भारतीय टीम में 18 वर्षीय वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है. सुंदर का ये पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है और वो एक स्पिन ऑलराउंडर हैं. इस मैच से ठीक पहले टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने वॉशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया की कैप थमाई. सुंदर को इस मैच में कुलदीप यादव की जगह शामिल किया गया है. वॉशिंगटन सुंदर भारत की तरफ से डेब्यू करने वाले 7वें सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.
पहले वनडे में मिली थी सात विकेट से मात
धर्मशाला में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम को 7 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. धर्मशाला में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई थी. श्रीलंका की घातक गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम मात्र 112 रनों पर आउट हो गई थी. भारतीय पारी में केवल महेंद्र सिंह धोनी ने 65 रन की जुझारु पारी खेली थी.
प्लेइंग इलेवनः
टीम इंडिया- शिखर धवन, रोहित शर्मा(c), श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडेय, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.
श्रीलंकाई टीम– दानुष्का गुणातिलका, उपुल थरंगा, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (wk), असेला गुणारत्ने, थिसारा परेरा (c), सचित पथिराना, सुरंगा लकमल, अकीला धनंजय और नुवान प्रदीप.
अंपायर– नंदन, पॉल रेफिल
थर्ड अंपायर- सिमन फराई
मैच रैफरी– जेफ करोव
ये भी पढ़ें: Birthday Special: जब पूरी दुनिया मांग रही थी Yuvraj Singh के लिए जिंदगी की दुआएं और
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…