नई दिल्ली: India vs Sri Lanka के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल जारी है. खबर लिखे जाने तक भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान के 51 रन बना लिए हैं. लकमल की गेंद मुरली विजय आउट हुए, उनका कैच डिकवेला ने पकड़ा. इसके साथ ही भारतीय टीम को पहला झटका लगा है. अजिंक्य रहाणे परेरा की गेंद पर संदकन को कैच दे बैठे. इसके साथ ही भारत को दूसरा झटका लगा. भारत के पहली पारी में 7 विकेट पर 536 रन के जवाब में श्रीलंकाई टीम 373 रन पर ऑल आउट हो गई है. भारत ने पहली पारी के आधार पर श्रीलंका पर 215 रनों की बढ़त बना ली है. बता दें कि मैच के दूसरे दिन श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 131 रन बनाए थे. जिसके बाद तीसरे दिन उससे आगे खेलते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही. मैच के तीसरे दिन श्रीलंका की ओर से एंजेलो मैथ्यूज ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. मैथ्यूज ने 268 गेंद में 111 रनों की पारी खेलकर आर अश्विन का शिकार बने. वहीं दूसरे छोर पर श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाए.
मैच के तीसरे दिन पुराने स्कोर से आगे खेलते हुए श्रीलंका ने भारतीय गेंदबाजों का जमकर सामना किया. लेकिन तीसरे दिन लंच के बाद श्रीलंका की टीम भारतीय गेंदबाजी के आगे नतमस्तक दिखी. भारत ने केवल 26 रन देकर श्रीलंका के पांच विकेट चटका दिए. इसी पांच विकेट की बदौलत भारत एक बार फिर मैच में वापस लौट आया है. एक समय में लग रहा था कि श्रीलंका मैच को ड्रॉ की ओर लेकर जा रही है, लेकिन दोपहर बाद भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए फटाफट पांच विकेट चटका दिए.
सभी गेंदबाजों ने झटके विकेट
मैच में भारत की गेंदबाजी की बात करे तो कप्तान विराट कोहली ने कुल चार गेंदबाजों से बॉलिंग करवाई है, जिसमें सभी गेंदबाजों ने विकेट झटके हैं. इशांत शर्मा-आर अश्विन ने तीन विकेट चटकाए. जबकि मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले हैं. भारतीय गेंदबाजों ने तीसरे दिन मैच के आखिरी समय में अच्छी गेंदबाजी कर श्रीलंका टीम के जमे हुए बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
इस प्रकार हैं दोनों टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन, मुरली विजय, रविचंद्रन अश्विन, ऋद्धिमान साहा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा.
श्रीलंका: दिनेश चंदीमल (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, धनंजय डिसिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, रोशन सिल्वा, दिलरुवान परेरा, सुरंगा लकमल, लक्षन संदाकन और लाहिरु गमागे.
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने की प्रेमिका सोनम भट्टाचार्य संग शादी, देखें तस्वीरें
विश्व हॉकी लीग: इंग्लैंड के बाद जर्मनी ने भारतीय हॉकी टीम को 2-0 से शिकस्त दी
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…