Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs Sri Lanka, 3rd Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, श्रीलंका का स्कोर 3 विकेट पर 131 रन

India vs Sri Lanka, 3rd Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, श्रीलंका का स्कोर 3 विकेट पर 131 रन

भारत और श्रीलंका के बीच फिरोजशाह कोटला में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरी दिन का खेल खत्म हो गया है. मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में श्रीलंका की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए हैं. इससे पहले भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी 536 पर घोषित कर दी थी.

Advertisement
भारत
  • December 3, 2017 10:04 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नईदिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैंच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है.  तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए हैं. फिलहाल क्रीज पर एंजेलो मैथ्यूज (57) और दिनेश चंडीमल (25) नाबाद हैं. मैच में श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शू्न्य के स्कोर पर टीम को दिमुथ करुणारत्‍ने के रूप में पहला झटका लगा. करुणारत्‍ने 1 गेंद खेलकर मोहम्मद शमी का शिकार बने.

इसके बाद टीम के 14 रन के स्कोर पर धनंजय डिसिल्‍वा के रूप में दूसरा झटका लगा. डिसिल्‍वा 1 रन बनाकर इशांत शर्मी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट करार दिए गए. तीसरा झटका दिलरुवान परेरा के रूप मे लगा. परेरा 42 के स्कोर पर स्पिनर रवींद्र जडेजा का शिकार बने. इससे पहले मैज के दूसरे दिन भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 536 रन पर भारत की पारी घोषित कर दी.

वहीं पहले दिन मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा जल्दी ही अपना विकेट गवां कर पवेलियन लौट गए. उसके बाद कप्तान विराट कोहली और मुरली विजय के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली. मुरली विजय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 267 गेंद में 155 रनों की पारी खेली. जबकि रहाणे एक बार फिर फ्लाप साबित हुए हैं. रहाणे 5 गेंद पर एक रन बनाकर आउट हुए. मैच के दूसरे दिन रोहित शर्मा 65 रन बनाकर शनदाकन की गेंद पर आउट हुए. उनका कैच डिकवेला ने पकड़ा. इसके साथ ही भारत को पांचवां झटका लगा. अश्विन भी कुछ खास नहीं कर पाए ओर 4 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली 243 रन बनाकर शनाका की गेंद पर lbw आउट हुए.

बता दें कि सीरीज में भारतीय टीम 1-0 की बढ़त बनाए हुए है, भारत और श्रीलंका के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट कोलकाता में खेला गया था जोकि बारिश के कारण धुल गया था. वहीं नागपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को पारी और 239 रनों से शिकस्त दी थी.

दिल्ली टेस्ट के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं. ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन की वापसी हुई है. केएल राहुल के स्थान पर शिखर धवन खेल रहे हैं, वहीं तेज गेंदबाज उमेश यादव के स्थान पर मोहम्मद शमी को अंतिम एकादश में मौका मिला है. श्रीलंकाई टीम के प्रदर्शन की बात करें तो भारत के ख़िलाफ़ लंबे समय से कोई मुश्किल चुनौती नहीं पेश कर पाई है. फ़िरोज़शाह कोटला पर भारत का पलड़ा हमेशा भारी रहा है. कोटला पर खेले गए 33 टेस्ट मैचों में, भारत को 13 टेस्टों में जीत हासिल हुई है जबकि 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा. यहां 14 टेस्ट ड्रॉ रहे.

कोहली के पास इस टेस्ट को जीतकर भारत का दूसरा सबसे सफल कप्तान बनने का मौका होगा. वहीं भारत यदि कोटला में तीसरे टेस्ट में भी श्रीलंका को फतह कर लेता है तो वह आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के लगातार 9 सीरीज जीतने के विश्व रिकॉर्ड की भी बराबरी कर लेगा. इंग्लैंड ने यह कारनामा 1884 से 1892 के बीच और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2005-06 से 2008 के बीच लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीत इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी. 

इस प्रकार हैं दोनों टीमें:

भारत: विराट कोहली (कप्‍तान), चेतेश्‍वर पुजारा, शिखर धवन, मुरली विजय, रविचंद्रन अश्विन, ऋद्धिमान साहा, अजिंक्‍य रहाणे, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा.

श्रीलंका: दिनेश चंदीमल (कप्‍तान), दिमुथ करुणारत्‍ने, सदीरा समरविक्रमा, धनंजय डिसिल्‍वा, एंजेलो मैथ्‍यूज, निरोशन डिकवेला, रोशन सिल्‍वा, दिलरुवान परेरा, सुरंगा लकमल, लक्षन संदाकन और लाहिरु गमागे.

फिरोजशाह कोटला में किंग कोहली का नया कारनामा, श्रीलंकाई गेंदबाजों पर टूटा विराट का बल्ला

भारतीय स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने किया खुलासा, वेस्टइंडीज में होने वाले थे गिरफ्तार!

https://youtu.be/7XHf7xl-5Gg

Tags

Advertisement