Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs Sri Lanka: पहले दिन का खेल खत्म, श्रीलंका 205/10, भारत 11/01

India vs Sri Lanka: पहले दिन का खेल खत्म, श्रीलंका 205/10, भारत 11/01

श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. धवन की जगह टीम में ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय को शामिल किया गया है. वहीं भुवनेश्वर कुमार की जगह तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को टीम में शामिल किया गया है. रोहित शर्मा को इस टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है. चोटिल होने की वजह से मोहम्मद शमी नागपुर टेस्ट से बाहर हो गए हैं.

Advertisement
  • November 24, 2017 9:51 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नागपुर: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका के 205 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 11 रन बना लिए हैं. क्रीज पर मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा डटे हुए हैं. बता दें कि इससे पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम पहली पारी में 205 रनों पर ढेर हो गई. श्रीलंकी के 205 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत में लोकेश राहुल के रूप में बड़ा झटका लग गया. लोकेश राहुल 7 रन के स्कोर पर बी गामगे का शिकार बने. फिलहाल भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 11रन है. राहुल के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी करने आए हैं. 

भारत की ओर से आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके. जबकि रवींद्र जडेजा और ईशांत शर्मा ने 3-3 विकेट झटके. श्रीलंकी की टीम ने मैच के पहले दिन 79.1 ओवर की बल्लेबाजी की. भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. फिलहाल क्रीज पर लोकेश राहुल और मुरली विजय बल्लेबाजी कर रहे हैं.

इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. खबर लिखे जाने तक श्रीलंकाई टीम ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना लिए हैं.  फिलहाल क्रीज पर रंगना हेराथ और सुरंग लकमल बल्लेबाज कर रहे हैं. टीम के सलामी बल्लेबाज सदीरा समाराविक्रमा 13 रन बनाकर ईशांत की गेंद पर आउट हुए. उनका कैच चेतेश्वर पुजारा ने पकड़ा. अश्विन ने लहिरू थिरिमाने को क्लीन बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. रवींद्र जडेजा ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई. ईशांत शर्मा करुणारत्ने को एलबीडब्ल्यू आउट कर  भारत को चौथी सफलता दिलाई.

उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज को  एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन वापस भेज दिया. दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में कई बदलाव किए गए हैं. शिखर धवन और भुवनेश्वर अपने निजी कारणों की वजह से नहीं खेल रहे हैं. धवन की जगह टीम में ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय को शामिल किया गया है. वहीं भुवनेश्वर कुमार की जगह तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को टीम में शामिल किया गया है. रोहित शर्मा को इस टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है. चोटिल होने की वजह से मोहम्मद शमी नागपुर टेस्ट से बाहर हो गए हैं. श्रीलंका की टीम में इस टेस्ट मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है.

मैच से पहले श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल ने कहा है था कि नागपुर की पिच उतनी तेज नहीं दिखती, जितनी कोलकाता की थी. चांदीमल ने कहा कि कोलकाता की तुलना में नागपुर की पिच पर तेज गेंदबाजों को शायद उतनी मदद नहीं मिलेगी जितनी कि ईडन गार्डेंस पर थी. यह टेस्ट मैच के लिहाज से काफी अच्छी पिच दिख रही है. उन्होंने आगे कहा कि शुरुआती तीन दिन बल्लेबाजों को मदद रहेगी और फिर पिच टर्न लेने लेगी, ऐसा मेरा मानना है.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि पिच अच्छी लग रही है और पहले दो दिन यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगी. भारत के लिए चुनौती इन हालातों में बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल करने पर होगी, हालांकि कोलकाता की तुलना में यहां रन बनाना उतना मुश्किल नहीं होने वाला है.

https://youtu.be/sGcyIesCfYw

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने दी जहीर खान को शादी पर नसीहत, लोगों ने भी किए ऐसे दिलचस्प ट्वीट

ये भी पढ़ें: नागपुर टेस्ट से पहले श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल ने पिच को लेकर बोल दी ये बड़ी बात

 

 

Tags

Advertisement