कोलकाता: कोलकाता: भारत और श्रीलंका के बीच कोककाता में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है. चौथे दिन भारत ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकासन पर 171 रन बना लिए हैं. इसी के साथ भारत ने श्रीलंका पर 49 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली है. फिलहाल क्रीज पर लोकेश राहुल 73 और चेतेश्वर पुजारा 2 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत को दूसरी पारी में शिखर धवन के रूप में 166 के स्कोर पर पहला झटका लगा. शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 64 रनों की पारी खेली.
श्रीलंका ने भारत की पहली पारी के 172 रन के स्कोर के जवाब में 294 रन बनाकर 122 पन की बढ़त ले ली थी. भारत की पहली पारी के 172 रनों के जवाब में चौथे दिन श्रीलंका की पहली पारी 83.3 अोवरों में 294 रनों पर समाप्त हुई. शमी की गेंद पर 35 रन पर बल्लेबाजी कर रहे डिकवेला आउट हुए. उनका कैच भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने पकड़ा. इसके बाद अगले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने शनाका को बिना खाता खोले एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. इसके अगले ही ओवर में शमी ने लंका के कप्तान चांडीमल (28) को साहा के हाथों कैच आउट करवाकर भारत को सातवीं सफलता दिलाई. शमी ने डिलरुवन परेरा को (5) रन पर आउट कर पवेलियन भेजा. उनका कैच शाह ने पकड़ा. इसके साथ ही शमी ने भारत को आठवीं सफलता दिलाई. (67) रन पर खेल रहे रंगना हेराथ की विकेट भुवनेश्वर कुमार ने ली. उनका कैच मोहम्मद शमी ने लिया साथ ही भारतीय टीम को नौवीं सफलता मिली. इसके बाद शमी ने (16) रन पर खेल रहे लकमल को बोल्ड कर श्रीलंका की पारी समाप्त कर दी.
मैच का पहला दिन
इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मैच के पहले दिन बारिश और कम रोशनी की वजह से केवल 11.5 ओवर का खेल ही हो सका था. पहले दिन भारत ने 03 विकेट के नुकसान पर 17 रन बनाए. बारिश के बाद मैच शुरू होते ही श्रीलंका के तेज गेंदबाज लकमल ने मैच के पहले दिन की पहली ही गेंद पर के एल राहुल को आउट कर पवेलियन वापस भेज दिया. राहुल (00) लकमल की गेंद पर डिकवेला को कैच देकर पवेलियन लौट गए. लकमल ने 08 रन पर खेल रहे धवन को बोल्ड कर अपना दूसरा शिकार बनाया. लकमल ने कप्तान विराट कोहली को (00) रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को तीसरा झटका दे दिया.
टीम
भारत: लोकेश राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार.
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने, सदिरा समराविक्रम, लाहिरू थिरिमाने, दिनेश चांडीमल (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दासुन शनका, दिलरुवान परेरा, रंगना हेराथ, सुरंगा लकमल और लाहिरू गमागे.
कंगारुओं के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी मैथ्यूज बोले भारतीय तेज गेंदबाजी है शानदार
पूर्व दिग्गज गेंदबाज वॉर्न बोले इस वजह से एशेज में मिलेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…