IND VS AUS : इंदौर में आमने-सामने होंगे शेर और कंगारू, इस मैदान पर भारत का शानदार रिकॉर्ड

भोपाल : तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. मोहाली में खेले गए पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रलिया को एकतरफा मुकाबले में 5 विकेट से हराया था. बता दें शुरू के 2 मैचों के लिए भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल कर रहे है. तीसरे मैच से रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत का शानदार रिकॉर्ड है.

इंदौर में भारत रहा अपराजेय

इंदौरे के होल्कर स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैदान पर भारत ने पहला वनडे 2006 में खेला था. तभी से आजतक भारत यहां एक भी मुकाबला नहीं हारा है. भारत इस मैदान पर 6 मुकाबले खेले है और सभी में जीत मिली है. इसी साल भारत ने इस मैदान पर न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराया था. ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर भारत हराकर अपना विजयरथ जारी रखना चाहेगी.

इंदौर की पिच रिपोर्ट

इंदौर के होल्कर स्टेडियम हमेशा से बल्लेबाजों के लिए लाभकारी रहा है. इस मैदान पर बल्लेबाज आसानी से रन स्कोर करते है. पिछली बार जब टीम इंडिया इस मैदान पर वनडे खेलने उतरी थी तब , उस मैच में भारतीय टीम नें 385 रन बनाए थे लेकिन मौसम विभाग के अनुसार कल इंदौर में बादल छाए रहेंगे. ऐसे में तेज गेंदबाजों के पिच से मदद मिल सकती है. अगर मैच शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाज गेंदबाजी करेंगे तब बल्लेबाजों को मुश्किल होगी.

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतः शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और रवींद्र जडेजा

ऑस्ट्रेलियाः डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट , एडम ज़म्पा, कैमरून ग्रीन और जोश इंगलिस (विकेटकीपर)

ऐसा होगा वाराणसी का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पीएम मोदी ने रखी है आधारशिला

Tags

ind vs ausind vs aus 2nd odiind vs aus odiIND vs AUS ODI Indoreindia vs australiaIndore Holkar Stadium"Team India ODI Record in IndoreTeam India ODIs Indore
विज्ञापन