नई दिल्ली. कतर लुसैल स्टेडियम में फीफा विश्व कप-2022 के फाइनल मैच की मेजबानी कर रहा है, ये मैच बहुत ही रोमांचक है क्योंकि इस फाइनल मैच में लियोनल मेसी की कप्तानी वाली टीम अर्जेंटीना फ्रांस की टीम के सामने है. ऐसे में इस मैच में मेसी जहां अपना पहला विश्व कप जीतने की ख्वाहिश […]
नई दिल्ली. कतर लुसैल स्टेडियम में फीफा विश्व कप-2022 के फाइनल मैच की मेजबानी कर रहा है, ये मैच बहुत ही रोमांचक है क्योंकि इस फाइनल मैच में लियोनल मेसी की कप्तानी वाली टीम अर्जेंटीना फ्रांस की टीम के सामने है. ऐसे में इस मैच में मेसी जहां अपना पहला विश्व कप जीतने की ख्वाहिश को पूरा करने चाहेंगे तो फ्रांस अपना खिताब बचाए रखना चाहेगी. मैच तो रोमांचक है की लेकिन मैच शुरू होने के साथ ही मेसी ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अर्जेंटीना ने अपना आखिरी विश्व कप साल 1986 में जीता था और इससे पहले साल 1978 में उसने विश्व कप में सफलता भी पाई थी. ऐसे में, मेसी इस बार तीन दशक से ज्यादा समय से चले आ रहे सूखे को खत्म करने की कोशिश में हैं.
दरअसल, मेसी फाइनल में अर्जेंटीना की स्टार्टिंग इलेवन का हिस्सा हैं, इसके साथ ही वह विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 26 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में मेसी ने जर्मनी के लोथा मथेउस को पछाड़ा है, दरअसल, उन्होंने विश्व कप में 25 मैच खेले थे.
तीसरे नंबर पर जर्मनी के ही मिरोस्लाव क्लोज हैं, दरअसल इन्होने फीफा विश्व कप में जर्मनी के लिए 24 मैच खेले थे. इटली के पाउलो मालडिनी ने विश्व कप के 23 मैचों में भाग लिया था.
इसके साथ ही, मेसी के देश के डिएगो माराडोना और जर्मनी के उवा जीला के नाम विश्व कप में 21-21 मैच खेलने का रिकॉर्ड है. अर्जेंटीना ने अपना आखिरी विश्व कप साल 1986 में जीता था और इससे पहले साल 1978 में उसने विश्व कप में सफलता भी पाई थी. ऐसे में, मेसी इस बार तीन दशक से ज्यादा समय से चले आ रहे सूखे को खत्म करने की कोशिश में हैं.
श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड! झारखंड में दिलदार ने पत्नी को 12 टुकड़ों में काटा
Jharkhand Murder Case: शख्स ने पत्नी की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, कुत्ते खाते दिखे मांस