Federer Retirement: दिग्गज रोजर फेडरर का बेहतरीन रहा टेनिस करियर, लेवर कप में खेलेंगे आखिरी मुकाबला

नई दिल्ली। टेनिस की दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी रोजर फेडरर ने हाल ही में संन्यास की घोषणा करके सबको चौंका दिया है। 41 वर्षीय रोजर फेडरर अपना आखिरी टेनिस मुकाबला अगले सप्ताह लंदन में होने वाले लेवर कप में खेलेंगे। रोजर फेडरर का शानदार टेनिस करियर स्विट्जरलैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी का करियर बहुत ही […]

Advertisement
Federer Retirement: दिग्गज रोजर फेडरर का बेहतरीन रहा टेनिस करियर, लेवर कप में खेलेंगे आखिरी मुकाबला

SAURABH CHATURVEDI

  • September 17, 2022 1:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। टेनिस की दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी रोजर फेडरर ने हाल ही में संन्यास की घोषणा करके सबको चौंका दिया है। 41 वर्षीय रोजर फेडरर अपना आखिरी टेनिस मुकाबला अगले सप्ताह लंदन में होने वाले लेवर कप में खेलेंगे।

रोजर फेडरर का शानदार टेनिस करियर

स्विट्जरलैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी का करियर बहुत ही बेहतरीन रहा है। इन्होंने अपने पूरे टेनिस करियर में कुल 20 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए हैं। 41 वर्षीय फेडरर ने अपना ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी विम्बलडन के रूप में साल 2003 में जीत था। बता दें कि इन्होंने अब तक 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 1 फ्रेंच ओपन, 8 विम्बलडन के साथ-साथ 5 यूएस ओपन टूर्नामेंट जीता है।

इन्होंने जीता सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम

गौरतलब है कि पुरूष वर्ग के ग्रैंड स्लैम खिताबों के जीतने की कुल संख्या में फेडरर तीसरे स्थान पर काबिज हैं। उनके आगे सिर्फ दो खिलाड़ी मौजूद हैं, सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में राफेल नडाल नंबर-1 पर नोवाक जोकोविच दूसरे नंबर पर काबिज हैं।

विंबलडन 2021 में खेला था आखिरी मैच

बता दें कि स्विस टेनिस खिलाड़ी ने इस खेल से संन्यास लेने की बड़ी वजह चोट से होने वाली चुनौतियों को बताई है। फेडरर ह्यूबर्ट हर्काज द्वारा विंबलडन 2021 के क्वार्टर फाइनल से बाहर होने के बाद टेनिस के किसी भी मैच में नहीं खेला।

सोशल मीडिया पर लिखा भावुक संदेश

41 वर्षीय रोजर फेडरर ने 24 साल तक टेनिस कोर्ट में अपनी बादशाहत बरकरार रखी। स्वीट्जरलैंड के इस दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने टेनिस की दुनिया को अलविदा करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने रिटायरमेंट लेने की जानकारी ट्वीटर के जरिए साझा की। फेडरर ने अपने संन्यास लेने वाले पोस्ट पर लिखा कि, ‘अगले हफ्ते लंदन में होने वाला लेवर कप मेरा आखिरी एटीपी इवेंट होगा। मैं निश्चित आगे अभी और टेनिस खेलूंगा लेकिन किसी भी ग्रैंड स्लैम और टूर में हिस्सा नहीं लूंगा।’

Federer Retirement: टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने किया संन्यास की घोषणा, लंदन में खेलेंगे अपना आखिरी इवेंट

Roger Federer Retirement: चोट बनी फेडरर के संन्यास की बड़ी वजह, भारत में थे काफी लोकप्रिय

Advertisement