दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने लीजेंड्री अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सचिन ने लिखा कि वह उनके फिल्मों को देखकर बड़े हुए तो सहवाग ने लिखा कि अभी तक शॉक में हूं.
मुंबईः दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने दिवंगत लीजेंड्री एक्ट्रेस श्रीदेवी को भाव-भीनी श्रद्धांजलि दी. सचिन ने कहा कि मैं उनके फिल्मों को देखते हुए बड़ा हुआ हूं. मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि वो अब हमारे बीच नही रही. सचिन ने कहा कि इस समय मुझे जो दुःख हो रहा है उसे शब्दों में व्यक्त कर पाना बहुत मुश्किल है. सचिन ने आगे कहा कि जब मैं सुबह उठा और इस खबर के बारें में पढ़ा तो एकदम से आवाक रह गया.
सचिन ने कहा वह इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार वालों के साथ हैं और उनकी आत्मा के शांति की प्रार्थना करते हैं. वहीं सचिन के सलामी जोड़ीदार सहवाग ने भी अपने ढंग से श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी. सहवाग ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि उनके निधन का खबर सुन अब भी सदमें में हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को यह दुःख सहने का हिम्मत दे.
Shocked to hear about the demise of #Sridevi ji .Heartfelt Condolences to the family. Om Shanti !
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 25, 2018
आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का आज तड़के दिल का दौरा पड़ने पर निधन हो गया. वह एक विवाह समारोह में शामिल होने दुबई गई हुई थी. हालांकि वह पहले से फिट थी लेकिन अचानक से दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई. इसके बाद से फिल्मी जगत से लेकर पूरा भारत शोक की लहर में है. लोग अपने-अपने तरीके से इस लीजेंड्री अभिनेत्री को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
VIDEO: श्रीदेवी से तुलना करने पर दंग रह गई थीं दिव्या भारती, कहा था- मैं उनके आगे कुछ भी नहीं
चली गई बोनी कपूर की चांदनी, आखिरी बार श्रीदेवी के साथ किया रोमांटिक डांस, सामने आया VIDEO