नई दिल्ली:भारतीय टेनिस स्टार खिलाड़ी लिएंडर पेस ने अपने साथी जेम्स सेरेटानी के साथ मिलकर अपने करियर का25वां एटीपी चैलेंजर स्तर का युगल खिताब अपने नाम किया. लिएंडर पेस और जेम्स सेरेटानी की दूसरी वरीय भारतीय-अमेरिकी जोड़ी ने न्यूपोर्ट बीच टूर्नामेंट के फाइनल में डेनिस कुडला और ट्रीटे हुए की जोड़ी को 6-4, 7-5 से हराया. विश्व के 61वें नंबर के खिलाड़ी पेस ने इस जीत से महत्वपूर्ण 125 अंक हासिल किए, जिससे उन्होंने अपनी रैंकिंग में सुधार की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन से 90 अंक जुटाए थे, जिसमें वह हमवतन पूरव राजा के साथ तीसरे रांउड में पहुंचे थे. लिएंडर पेस ने न्यूपोर्ट बीच पर चैलेंजर खिताब जीतने के साथ शीर्ष 50 में वापसी की और 14 पायदान की छलांग लगाकर 47वें स्थान पर पहुंच गए हैं. लिएंडर पेस ने अमेरिका के जेम्स सेरेटानी के साथ न्यूपोर्ट बीच टूर्नामेंट जीता और 125 रैंकिंग अंक हासिल किए.वह इस हफ्ते 125000 डॉलर ईनामी राशि का डल्लास टूर्नामेंट खेलेंगे जिसमें उनके जोड़ीदार ब्रिटेन के जो सालिस्बरी हैं.
वहीं भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना अपना दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने से चूक गए. रविवार को वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में अपनी जोड़ीदार हंगरी की टिमिया बाबोस के साथ कनाडा की गैब्रिएला डैब्रोवस्की और क्रोएशिया के मेट पाविक की जोड़ी से हार गए. रोहन बोपन्ना-बाबोस की जोड़ी ने 2-6, 6-4, 11-9 से यह खिताबी मुकाबला गंवाया, ये मुकाबला 1 घंटे 8 मिनट तक चला. सेमीफाइनल में इस जोड़ी ने स्पेन की मारिया जोस मार्टिनेज सांचेज और ब्राजील के मार्सेलो डेमोलिनर को 7-5, 5-7, 10-6 से हराया. रोहन बोपन्ना ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अकेले भारतीय बचे थे. लिएंडर पेस, पूरव राजा, दिविज शरण और खुद बोपन्ना को पुरुष डबल्स से तीसरे दौर में ही हार का सामना करना पड़ा था.
ऑस्ट्रेलियन ओपन: रोजर फेडरर ने जीता 20वां ग्रैंड स्लैम, फाइनल मुकाबले में मारिन सिलिच को हराया
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…