Laureus Sports Award 2019: लॉरियस स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स 2019 से नवाजे गए टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच और जिमनास्ट सिमोन बाइल्स

Laureus Sports Award 2019: मौजूदा समय में दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक को लॉरियस स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स से नवाजा गया है. वहीं महिला वर्ग में ये अवार्ड अमेरिका की जिमनास्ट सिमोन बाइल्स को मिला.

Advertisement
Laureus Sports Award 2019: लॉरियस स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स 2019 से नवाजे गए टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच और जिमनास्ट सिमोन बाइल्स

Aanchal Pandey

  • February 19, 2019 10:01 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. विश्व के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को साल 2019 के स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया है. वहीं महिलाओं में अमेरिका की जिमनास्ट सिमोन बाइल्स को स्पोर्ट्सवूमन ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया. कोहनी की सर्जरी के बाद टेनिस कोर्ट पर वापसी करने वाले नोवाक जोकोविच ने साल भर में शानदार प्रदर्शन किया है. इस साल जनवरी में नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता उससे पहले साल 2018 में वह विंबलडन और यूएस ओपन जीतने में सफल रहे.

टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक ने चौथी बार लॉरियस स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स का खिताब जीता है. नोवाक जोकोविक ने इस साल फ्रांस के फुटबॉल वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे काइलन एमबापे और एनबीए सुपरस्टार लेब्रोन जेम्स को पीछे छोड़ते हुए खिताब पर कब्जा किया. वहीं अमेरिका की जानी-मानी 21 वर्षीया जिमनास्ट सिमोन बाइल्स को वर्ल्ड चैम्पियनशिप में बीते साल शानदार प्रदर्शन करने के चलते स्पोर्ट्सवूमन ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया. सिमोन बाइल्स ने दूसरी बार ये पुरस्कार जीता है.

इस मौके पर टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक काफी खुश नजर आए. उन्हें लॉरियस विश्व खेल अकादमी के 68 सदस्यों ने वोट दिया. इस मौके पर नोवाक जोकोविक ने कहा कि बीता साल मेरे लिए काफी शानदार रहा. कोहनी की सर्जरी के बाद मैने टेनिस कोर्ट पर वापसी की और मैं विंबलडन और अमेरिका ओपन का खिताब जीतने में सफल रहा मैं इसे हमेशा याद रखना चाहूंगा. नोवाक जोकोविक को ये प्रतिष्ठित पुरस्कार पू्र्व टेनिस खिलाड़ी मोनिका सेलेस ने दिया. मोनिका सेलेस अपने समय में सर्बिया का मशहूर टेनिस खिलाड़ी रहीं.

Maria Sharapova Withdrawn Indian Wells Open: इंडियन वेल्स ओपन टेनिस प्रतियोगिता से हटीं मारिया शारापोवा, जर्मनी की मोना बार्थेल लेंगी जगह

Rotterdam Open Final: फ्रांस के टेनिस खिलाड़ी गेल मोनफिल्स ने जीता रोटरडम ओपन का खिताब, फाइनल में स्विटजरलैंड के स्टेन वावरिंका को दी मात

Tags

Advertisement