Advertisement

IND vs BAN: तीन मैचौं की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला, जानिए वेदर-पिच और प्लेइंग-11 से जुड़ी सारी अपडेट्स

नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश दौरे पर है। जहां पर तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जा रही है। इस सीरीज का शुरुआती दो मुकाबला खेला जा चुका है। जिसमें टीम इंडिया को नजदीकी हार का सामना करना पड़ा है। जिसके कारण लिटन दास की कप्तानी वाली बांग्लादेशी क्रिकेट टीम इस सीरीज में […]

Advertisement
IND vs BAN:   तीन मैचौं की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला, जानिए वेदर-पिच और प्लेइंग-11 से जुड़ी सारी अपडेट्स
  • December 10, 2022 10:58 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश दौरे पर है। जहां पर तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जा रही है। इस सीरीज का शुरुआती दो मुकाबला खेला जा चुका है। जिसमें टीम इंडिया को नजदीकी हार का सामना करना पड़ा है। जिसके कारण लिटन दास की कप्तानी वाली बांग्लादेशी क्रिकेट टीम इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है औऱ इस श्रृंखला को पहले ही अपने नाम कर लिया है। ऐसे में तीसरा औऱ आखिरी मुकाबला बस औपचारिक मैच होगा। आईए जानते हैं मैच से जुड़ी सारी अपडेट्स।

केएल राहुल होंगे टीम के कप्तान

दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। जिसके कारण वो इस मैच में नंबर 9 बल्लेबाजी करने उतरे थे। लेकिन अब वो आज के मुकाबले से बाहर हो गए हैं। ऐसे में तीसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

चटगांव में भिड़ेंगी दोनों टीमें

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। ये मैच चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच सुबह 11.30 बजे शुरु होगा और टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से आधा घंटे पहले यानी 11.00 बजे उछाला जाएगा।

इस तरह पिच करेगी बर्ताव

बता दें कि ये मुकाबला चटगांव के जबुर अहमद चौधरी स्टेडियम में होने वाला है। यहां कि पिच बल्लेबाजों की हितैसी माना जाती है। इस पिच पर टॉस जीतकर टीमें अक्सर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेती हैं औऱ स्कोर बोर्ड पर अंक लगाने का प्रयास करती हैं। ऐसे में आज के मुकाबले में 300 से ज्यादा रन बनते हुए देखे जा सकते हैं।

ऐसा है मौसम का मिजाज

अगर बात चटगांव के वेदर की करें तो इसको लेकर क्रिकेट प्रशंसको के बीच खुशी का माहौल है। स्थानिय मौसम विभाग के मुताबिक यहां पर बारिश होने की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। वहीं मैच के दौरान यहां का तापमान 29 डिग्री के आसपास रहेगा, जो क्रिकेट के लिए एकदम सही है।

डीडी नेशनल पर होगा फ्री प्रसारण

बता दें कि भारत बनाम बांग्लादेश के तीसरे वनडे मुकाबले के प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। इन्होंने लाइव स्ट्रीमिंग का अधिकार खरीद लिया है। आप सोनी स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में मैच के लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं। इसके अलावा मैच का फ्री प्रसारण डी डी स्पोर्ट्स पर होगा।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11

शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, और मोहम्मद सिराज।

Advertisement