नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। ये मैच चटगांव के जबुर अहमद चौधरी स्टेडियम में होगा। वैसे भारत पहले ही 2 मुकाबला हार कर सीरीज गंवा चुका है, लेकिन टीम केएल राहुल की कप्तानी में आज आखिरी मैच जीतकर सीरीज में 3-0 से […]
नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। ये मैच चटगांव के जबुर अहमद चौधरी स्टेडियम में होगा। वैसे भारत पहले ही 2 मुकाबला हार कर सीरीज गंवा चुका है, लेकिन टीम केएल राहुल की कप्तानी में आज आखिरी मैच जीतकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी।
बता दें कि ये मुकाबला चटगांव के जबुर अहमद चौधरी स्टेडियम में होने वाला है। यहां कि पिच बल्लेबाजों की हितैसी माना जाती है। इस पिच पर टॉस जीतकर टीमें अक्सर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेती हैं औऱ स्कोर बोर्ड पर अंक लगाने का प्रयास करती हैं। ऐसे में आज के मुकाबले में 300 से ज्यादा रन बनते हुए देखे जा सकते हैं।
अगर बात चटगांव के वेदर की करें तो इसको लेकर क्रिकेट प्रशंसको के बीच खुशी का माहौल है। स्थानिय मौसम विभाग के मुताबिक यहां पर बारिश होने की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। वहीं मैच के दौरान यहां का तापमान 29 डिग्री के आसपास रहेगा, जो क्रिकेट के लिए एकदम सही है।
बता दें कि भारत बनाम बांग्लादेश के तीसरे वनडे मुकाबले के प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। इन्होंने लाइव स्ट्रीमिंग का अधिकार खरीद लिया है। आप सोनी स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में मैच के लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं। इसके अलावा मैच का फ्री प्रसारण डी डी स्पोर्ट्स पर होगा।
शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, और मोहम्मद सिराज।
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला आज, सीरीज गंवा चुका है भारत