SRI vs UAE: एशियाई चैंपियन श्रीलंका के पास आखिरी मौका, हर हाल में यूएई को देना होगा मात

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलियाम में हो रहे वर्ल्ड कप में अपना दूसरा मैच यूएई के खिलाफ खेलने वाला है। यह मुकाबला आज दोपहर 1.30 बजे ऑस्ट्रेलिया के गाबा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। श्रीलंका के लिए करो या मरो है ये मैच श्रीलंकाई टीम टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े […]

Advertisement
SRI vs UAE: एशियाई चैंपियन श्रीलंका के पास आखिरी मौका, हर हाल में यूएई को देना होगा मात

SAURABH CHATURVEDI

  • October 18, 2022 12:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलियाम में हो रहे वर्ल्ड कप में अपना दूसरा मैच यूएई के खिलाफ खेलने वाला है। यह मुकाबला आज दोपहर 1.30 बजे ऑस्ट्रेलिया के गाबा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

श्रीलंका के लिए करो या मरो है ये मैच

श्रीलंकाई टीम टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानि वर्ल्ड कप में अपना क्वालीफायर पहला मुकाबला नामीबिया के खिलाफ हार चुकी है। अब इसको दूसरे मुकाबले में यूएई से भिड़ना है। ये श्रीलंका के लिए करो या मरो मुकाबला साबित होने वाला है। श्रीलंका बनाम यूएई का ये मैच दोपहर 1.30 बजे गाबा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

सुपर 12 में पहुंचना चाहेगा नामीबिया

बता दें कि नामीबिया अपने पहले मुकाबले में 2014 की विश्व चैंपियन और 2022 की एशिया कप विजेता टीम श्रीलंका को मात देकर बड़ा उलटफेर किया है। इसी के साथ ये टीम अपने अंक तालिका में 2 अंकों को इजाफा करते हुए +2.750 नेट रननेट के साथ ग्रुप में टॉप पर बना हुआ है। अगर नामीबिया ये मुकाबला जीत जाती है तो वो सुपर 12 में शामिल हो जाएगी।

यूएई की टीम स्क्वॉड

चिराग सूरी, मुहम्मद वसीम, काशिफ दाउद, वृति अरविंद (विकेटकीपर), जवर फरीद, बासिल हमीद, चुंदंगापोयिल रिजवान (कप्तान), अयान अफजल खान, आर्यन लकड़ा, अलीशान शराफू, साबिर अली, कार्तिक मयप्पन, जुनैद सिद्दीकी, जहूर खान, अहमद रजा,।

श्रीलंका की टीम स्क्वॉड

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, चारिथ चमीरा, जेफेरी वांडरसे, लाहिरु कुमारा, प्रमोद मदुशन, महीश तीक्षणा, दुष्मंता चमीरा।

 

Advertisement