Lasith Malinga T20I Record: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, बने टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

Lasith Malinga T20I Record: श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने टी-20 इंटरनेशनल में इतिहास रच दिया है. लसिथ मलिंगा पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिदी अफरीदी को पीछे छोड़कर टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. पल्लेकेले में खेले जा रहे श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मैच में लसिथ मलिंगा ने यह विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है. टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा 99 विकेट लेने वाले मलिंगा पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

Advertisement
Lasith Malinga T20I Record: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, बने टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

Aanchal Pandey

  • September 1, 2019 11:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

पल्लेकेले. श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अपने नाम एक विश्व रिकॉर्ड कायम कर लिया है. मलिंगा टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. लसिथ मलिंगा ने रविवार को पल्लेकेले में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में अपने टी-20 करियर का 99वां विकेट लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. मलिंगा ने पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया है. पहले शाहिद अफरीदी के नाम टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 98 विकेट लेने का रिकॉर्ड था.

लसिथ मलिंगा ने पिछले जुलाई महीने में ही वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया था. आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्होंने वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी. साथ ही टेस्ट क्रिकेट से वे साल 2011 में ही संन्यास ले चुके हैं. हालांकि श्रीलंकाई पेसर लसिथ मलिंगा का टी-20 में जलवा अभी तक कायम है.

लसिथ मलिंगा ने यह रिकॉर्ड अपने 74वें इंटरनेशनल टी20 मैच में हासिल किया है. जबकि पाकिस्तानी लेग स्पिनर शाहिद अफरीदी ने 99 टी20 मैचों में 98 विकेट लिए थे. मलिंगा ने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में डेब्यू किया था. तब से लेकर अभी तक उन्होंने अपनी यॉर्कर से कई बेहतरीन बल्लेबाजों को पवेलियन लौटने के लिए मजबूर किया है.

रविवार को पेल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए पहले टी20 मैच में श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के सामने 4 विकेट खोकर 174 रन का स्कोर खड़ा किया. 175 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 3 गेंदे शेष रहते मैच जीत लिया. हालांकि लसिथ मलिंगा ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके लेकिन श्रीलंका को जीत नहीं दिला सके.

Jasprit Bumrah Hat Trick On Virat Kohli: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हैट्रिक लेने के बाद टीम इंडिया के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए कही ये बड़ी बात

India vs West Indies 2nd Test Day 2: वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने हैट्रिक लेकर की हरभजन सिंह और इरफान पठान की बराबरी, दूसरे दिन के खेल में भारत पूरी तरह मजबूत

Tags

Advertisement