Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Lasith Malinga back in T20 Team: एक साल बाद टी20 में लसिथ मलिंगा की वापसी, आ चुका है मी टू में नाम

Lasith Malinga back in T20 Team: एक साल बाद टी20 में लसिथ मलिंगा की वापसी, आ चुका है मी टू में नाम

Lasith Malinga back in T20 Team: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाले टी20 मैच के लिए टीम की घोषणा कर दी है. श्रीलंका की टी20 टीम में एक साल बाद यॉर्कर मैन लसिथ मलिंगा की वापसी हुई है. मलिंगा ने साल भर पहले भारत के खिलाफ अपना आखिरी टी20 मैच खेला था.

Advertisement
Lasith Malinga back in T20 Team: fast bowler Lasith Malinga back in T20 Team Srilanka vs England 2018
  • October 23, 2018 11:10 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

कोलंबो. यॉर्कर मैन के नाम से मशहूर श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की श्रीलंका की टी20 टीम में वापसी हुई है. टी20 टीम की कमान थिसारा परेरा को सौंपी गई है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड द्वारा घोषित की गई टीम में कई अहम बदलाव किए गए हैं. श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच मात्र एक टी20 मैच 27 अक्टूबर को खेला जाएगा. श्रीलंका ने अपना आखिरी टी20 मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. उस मैच के मुकाबले इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले इस टी20 मैच में श्रीलंका की टीम में काफी बदलाव हुए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि लसिथ मलिंग को वनडे सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने का ईनाम मिला है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच में कप्तानी करने वाले एंजेलो मैथ्यूज को टीम से बाहर जाना पड़ा है वहीं चयनकर्ताओं ने सलामी बल्लेबाज उपल थरंगा को भी टीम में जगह नहीं दी है इसके अलावा शेहान जयसूर्या भी टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. टीम से बाहर किए गए इन खिलाड़ियों की जगह पर विकेटकीपर निरोशन डिक्वेला, कामेंडू मेंडिस, दुशमंता चमीरा और नुवान प्रदीप की टी20 टीम में वापसी हुई है.

गौरतलब है कि श्रीलंका के तेज बॉलर लसिथ मलिंगा पर कुछ दिन पहले भारतीय गायिका चिन्मय श्रीपदा ने आईपीएल के दौरान एक महिला के साथ यौन शोषण के आरोप लगाए थे. चिन्मय श्रीपदा ने कहा था कि मुंबई के होटल में लसिथ मलिंगा ने एक महिला के साथ जबरदस्ती की. मलिंगा ने पिछले एक साल से कोई टी20 मैच नहीं खेला है. उन्होंने अपना अंतिम टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच 6 सितंबर 2017 को भारत के खिलाफ कोलंबो में खेला था. लसिथ मलिंगा ने भारत के खिलाफ उस मैच में 31 रन देकर 1 विकेट लिया था.

श्रीलंका की टी20 टीम- थिसारा परेरा (कप्तान) दिनेश चांडीमल, निरोशन डिक्वेला, कुशल जनिथा परेरा, कुशल मेंडिस, धनंजय डि सिल्वा, दासुन शनाका, कामेंडु मेंडिस, इसरू उदाना, लसिथ मलिंगा, दुशमंथा चमीरा, अकीला धनंजय, कासुन राजिथा, नुवान प्रदीप और लक्षण संदाकन.

https://youtu.be/BMgdJRxrLy8

 

AB de Villiers Praise Mahendra Singh Dhoni: साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ए बी डिविलियर्स बोले- धोनी अगर 80 साल के भी हो जाएं तो भी चाहूंगा वे मेरी टीम में खेलें

India vs West Indies 1st ODI: शिखर धवन का विकेट लेने के बाद ओशैन थॉमस ने विकेटकीपर को जड़ा थप्पड़, देखिए हैरतअंगेज वीडियो

 

Tags

Advertisement