Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2018: वीरेंद्र सहवाग ने खोला राज बोले, रविचंद्रन अश्विन को इस कारण बनाया किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान

IPL 2018: वीरेंद्र सहवाग ने खोला राज बोले, रविचंद्रन अश्विन को इस कारण बनाया किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान

टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिन गेंदबाज आर. अश्विन को इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान चुना गया. इसकी आधिकारिक घोषणा टीम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए दी. वहीं टीम डायरेक्टर वीरेंद्र सहवाग ने फेसबुक लाइव के जरिए अश्विन को टीम का कप्तान बनाने का ऐलान किया. सहवाग ने कहा कि 90 फीसदी क्रिकेट फैंस कह रहे थे कि युवराज सिंह कप्तानी के लिए अच्छा चुनाव होंगे,

Advertisement
अश्विन-सहवाग
  • February 27, 2018 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिन गेंदबाज आर. अश्विन को इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान चुना गया.
इसकी आधिकारिक घोषणा टीम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए दी. वहीं टीम डायरेक्टर वीरेंद्र सहवाग ने फेसबुक लाइव के जरिए अश्विन को टीम का कप्तान बनाने का ऐलान किया. सहवाग ने कहा कि 90 फीसदी क्रिकेट फैंस कह रहे थे कि युवराज सिंह कप्तानी के लिए अच्छा चुनाव होंगे, लेकिन मेरा हमेशा से मानना रहा है कि एक गेंदबाज को ही कप्तान होना चाहिए. मैं पाक तेज गेंदबाज वसीम अकरम, वकार यूनिस और भारत के महान ऑल राउंडर कपिल देव का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं. वे सभी महान गेंदबाज थे और उन्होंने अपनी-अपनी टीमों का सफल नेतृत्व किया. मुझे उम्मीद है कि अश्विन भी वैसा ही कर पाएंगे.

पंजाब ने आईपीएल नीलामी में अश्विन को 7.6 करोड़ रुपये की कीमत में अपनी टीम के साथ साथ जोड़ा है. हालांकि कप्तान के लिए अश्विन के अलावा युवराज सिंह, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एरॉन फिंच और अक्षर पटेल के नामों को लेकर भी चर्चा की गई थी, लेकिन अंत में अश्विन के नाम पर सहमति बनी. 31 साल के अश्विन को पंजाब फ्रेचाइजी ने 7.6 करोड़ रुपए देकर जनवरी में आयोजित आइपीएल नीलामी में खरीदा था. हाल ही में रविचंद्र अश्विन ने भी विजय हजारे ट्रॉफी से पहले खुद को कप्तानी की चुनौती के लिए तैयार बताते हुए कहा था कि टी20 में मैंने कभी कप्तानी नहीं की है, लेकिन इस चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए अजिंक्य रहाणे, स्टीम स्मिथ और बेन स्टोक्स के नाम की चर्चा की गई थी. राजस्थान रॉयल्स ने कप्तानी का जिम्मा स्मिथ को सौंपा है.अब तक खेले 111 आईपीएल मैचों में रविचंद्र अश्विन 100 विकेट झटक चुके हैं. वहीं उनका इकोनॉमी रेट 6.55 है. औपचारिक ऐलान के बाद आर अश्विन ने भी ये जिम्मेदारी देने के लिए टीम का शुक्रिया अदा किया है.

तौलिये में घूम रहे थे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

16 साल पहले लॉर्ड्स की बालकनी में सौरव गांगुली ने लहराई थी टी-शर्ट, अब बोले- उस घटना पर अफसोस है

Tags

Advertisement