IPL 2018: हैदराबाद में डेविड वार्नर के रिप्‍लेसमेंट के तौर पर कुशल परेरा ने आईपीएल में खेलने से किया मना

इंडियन प्रीमियर लीग 2018 (आईपीएल) में ग्यारहवें संस्करण का उद्घाटन मैच सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.

Advertisement
IPL 2018: हैदराबाद में डेविड वार्नर के रिप्‍लेसमेंट के तौर पर कुशल परेरा ने आईपीएल में खेलने से किया मना

Aanchal Pandey

  • March 31, 2018 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद टीम की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. बॉल टेंपरिंग का दोषी पाए जाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर पर एक साल का बैन लगा दिया. इसके बाद बीसीसीआई ने भी उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया. बता दें कि डेविड वॉर्नर हैदाराबाद के कप्तान थे. लेकिन अब उनके स्थान पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन को कप्तान नियुक्त किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वॉर्नर के बाहर होने के बाद फ्रेंचाइजी ने श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल परेरा से संपर्क साधा था लेकिन परेरा ने इस सीजन खेलने से इंकार कर दिया है. परेरा का कहना है कि वह अप्रैल-मई में घरेलू क्रिकेट खेलेंगे, जिसके चलते उनका आईपीएल में खेलना मुमकिन नहीं है. हाल ही समाप्त हुई निदहास ट्राई टी-20 सीरीज के 4 मैचों में कुसल परेरा ने तीन शानदार अर्धशतक जड़े थे. उनके इसक प्रदर्शन को देखने के बाद हैदराबाद ने उन्हें अपनी टीम में लेना चाहता था लेकिन ये संभव नहीं हो सका.

इंडियन प्रीमियर लीग 2018 (आईपीएल) में ग्यारहवें संस्करण का उद्घाटन मैच सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. जिसके बाद सभी टीमें इस खिताब को अपने नाम करने में जुट जाएंगी. ये टूर्नामेंट 7 अप्रैल से लेकर 27 मई तक चलेगा, जिसमें 51 दिनों तक 9 आयोजन स्थलों पर 60 मैच खेले जाएंगे. ये मुकाबले 9 मैदानों पर खेले जाएंगे. 48 मुकाबले रात 8 बजे खेले जाएंगे वहीं 12 मैच दोपहर 4 बजे होंगे. बता दें कि स्पॉट फिक्सिंग की वजह से राजस्थन रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की दो साल का प्रतिबंध झेलकर लौट रही हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार है. चेन्नई की टीम दो बार खिताब अपने नाम कर चुकी है. वहीं राजस्थान की टीम एक बार खिताब अपने नाम कर चुकी है.ले

इस प्रकार है मौजूदा सनराइजर्स हैदराबाद की टीम-
केन विलियमसन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), शिखर धवन, ऋद्धिमान साहा, मोहम्मद नबी, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, यूसुफ पठान, सिद्धार्थ कौल, सचिन बेबी, बिपुल शर्मा, संदीप शर्मा, कार्लोस ब्रैथवेट, मेंहदी हसन, बिली स्टैनलेक, शाकिब अल हसन, तन्मय अग्रवाल, राशिद खान, टी नटराजन, सैय्यद खलील अहमद, दीपक हुडा और सिद्धार्थ कौल। रिकी भुई, बेसिल थंपी.

भारतीय कप्तान विराट कोहली के कार कलेक्शन में इस न्यू कार ने ली एंट्री

650 लड़कियों के साथ रात गुजार चुका है यह क्रिकेटर, वजह जानकर सन्न रह जाएंगे

Tags

Advertisement