• होम
  • खेल
  • कुमार संगाकारा ने ठुकराया टीम इंडिया के कोच पद का ऑफर, कहा – मेरे पास इतना समय नहीं…

कुमार संगाकारा ने ठुकराया टीम इंडिया के कोच पद का ऑफर, कहा – मेरे पास इतना समय नहीं…

Indian Cricket Team Coach Job: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के नाम पर काफी संस्पेंस बना हुआ है। कुछ दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर ने भारतीय टीम के हेड कोच बनने का ऑफर ठुकरा दिया था। वहीं, अब श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगाकारा का बयान सामने आया है। […]

inkhbar News
  • May 25, 2024 10:57 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

Indian Cricket Team Coach Job: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के नाम पर काफी संस्पेंस बना हुआ है। कुछ दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर ने भारतीय टीम के हेड कोच बनने का ऑफर ठुकरा दिया था। वहीं, अब श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगाकारा का बयान सामने आया है। कुमार संगाकारा से जब इस मामले पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें ना तो बीसीसीआई ने इसके लिए अप्रोच किया है, और ना ही भारतीय टीम के कोच बनने के लिए उनके पास पर्याप्त वक्त है। उन्होंने कहा कि मैं राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने काम से काफी खुश हूं, लेकिन यह देखना होगा कि आगे किस से चीजे चलती है। दरअसल, कुमार संगाकारा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद अपनी बात कह रहे थे।

कुमार संगाकारा ने किया कोच बनने से इंकार

इस समय कुमार संगाकारा आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में ये खबरें चल रही थी कि रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर के इंकार करने के बाद कुमार संगाकारा से बातचीत की है। लेकिन अब इन सारी बातों को खुद कुमार संगकारा ने खुद ही खारिज कर दिया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर ने भारतीय टीम के हेड कोच का ऑफर ठुकरा दिया था। रिकी पोंटिंग ने परिवारिक वजहों का हवाला दिया, जबकि जस्टिन लैंगर ने कहा कि टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए उन्हें दबाव झेलना होगा, जिसके लिए वह अभी तैयार नहीं हैं।

हालांकि, रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर के बयान के बाद BCCI सचिव जय शाह की प्रतिक्रिया सामने आई थी। जय शाह ने कहा था कि भारतीय टीम के हेड कोच पद के लिए ऑस्ट्रेलिया के किसी भी पूर्व खिलाड़ी से कोई बातचीत नहीं की गई। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस पद के लिए भारतीय दावेदारों को प्राथमिकता दी जाएगी। बता दें कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है। इसके बाद भारतीय टीम को नए हेड कोच की खोज है। अब तक इसके लिए कई नाम सामने आए हैं, लेकिन ऑफिशियल तौर पर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़े-

टी20 वर्ल्ड कप के लिए PCB ने किया पाकिस्तान टीम का एलान, इस स्टार ऑलराउंडर को नहीं मिली जगह