Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Kuldeep Yadav On Shane Warne: चाइनामैन कुलदीप यादव बोले- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शेन वार्न ने सिखाए स्पिन के गुर

Kuldeep Yadav On Shane Warne: चाइनामैन कुलदीप यादव बोले- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शेन वार्न ने सिखाए स्पिन के गुर

Kuldeep Yadav On Shane Warne भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय महान स्पिनर शेन वार्न ने मेरी काफी मदद की. शेन वार्न ने बताया कि मुझे ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन्स में किस तरह बॉ़लिंग करना है. ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर कुलदीप यादव को वनडे टीम में शामिल किया गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिय के बीच पहला वनडे मैच 2 मार्च को खेला जाएगा.

Advertisement
Kuldeep Yadav On Shane Warne
  • February 18, 2019 5:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे पर मिली सफलता का श्रेय महान स्पिनर शेन वार्न को दिया है. कुलदीप यादव का कहना है कि टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने उनका परिचय शेन वार्न से करवाया. उसके बाद वह लगातार हर मैच के दौरान शेन वार्न के सम्पर्क में रहे. कुलदीय यादव ने कहा कि शेन वार्न ने उन्हें नई परिस्थितियों में कैसे गेंदबाजी की जाती है इसके बारे में बताया.

एक इंटरव्यू के दौरान कुलदीप यादव ने कहा जब मैं ऑस्ट्रेलिया पहुंचा तो शेन वार्न भारतीय टीम के काफी क्लोज थे, मैं प्रत्येक सुबह किसी भी मैच से पहले शेन वार्न से अपनी बॉलिंग के बारे में बात करता था और उन्होंने मुझे हमेशा प्रेरित किया. टूर के पहले दिन मेरी मुलाकात रवि शास्त्री ने शेन वार्न से करवाई. शेन वार्न ने मुझे बताया कि ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन्स में मुझे किस तरह बॉलिंग करनी है क्योंकि यहां पर भी उछाल है.

https://youtu.be/Sw39bTn8BrQ

कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम में जगह दी गई. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम टेस्ट मैच सिडनी में खेला गया. इस मैच में कुलदीप यादव ने कंगारू टीम के पांच विकेट झटके. वहीं ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे को देखते हुए कुलदीप यादव को वनडे सीरीज में टीम में शामिल किया गया है. कुलदीप यादव भारत की लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में हमेशा टीम में बने हुए हैं. कुलदीप यादव इस समय आईसीसी की बॉलिंग रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं. कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच में शानदार प्रदर्शन करते हैं. वनडे क्रिकेट में कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रलिया के ही खिलाफ हैट्रिक लगाई है.

India vs Australia T20 and ODI Series: शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया को वनडे और टी20 सीरीज में पटखनी देने के लिए जमकर बहा रहे हैं पसीना, देखें वीडियो

MS Dhoni New Look: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले सोशल मीडिया पर छाया महेंद्र सिंह धोनी का नया लुक

Tags

Advertisement