भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. इससे पहले दोनो गेंदबाजों ने एशियाई पिचों पर भी बेहतरीन गेंदबाजी की थी, लेकिन उस समय क्रिकेट दिग्गजों ने दोनों गेंदबाजों के बारे में कहा था कि जब ये खिलाड़ी उपमहाद्वीप से बाहर जाएंगे तब इन खिलाड़ी के बारे में ठीक से कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल ये दोनों स्पिन गेंदबाज अफ्रीका में हैं और मेजबान दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों की जोड़ी के सामने बेबस नजर आ रहे हैं. कुलदीप और युजवेंद्र की स्पिन जोड़ी ने मेजबान टीम के मंसूबों पर पानी फेर कर रख दिया है.
नई दिल्ली. भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. इससे पहले दोनो गेंदबाजों ने एशियाई पिचों पर भी बेहतरीन गेंदबाजी की थी, लेकिन उस समय क्रिकेट दिग्गजों ने दोनों गेंदबाजों के बारे में कहा था कि जब ये खिलाड़ी उपमहाद्वीप से बाहर जाएंगे तब इन खिलाड़ी के बारे में ठीक से कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल ये दोनों स्पिन गेंदबाज अफ्रीका में हैं और मेजबान दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों की जोड़ी के सामने बेबस नजर आ रहे हैं. कुलदीप और युजवेंद्र की स्पिन जोड़ी ने मेजबान टीम के मंसूबों पर पानी फेर कर रख दिया है.
कुलदीप-चहल ने झटके अब तक 21 विकेट
कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के सामने चुनौती कम नहीं थी. उन्हें टीम इंडिया मे जगह बनाने के लिए भारत के दो दिग्गज स्पिनर रविंद्र जडेजा और आर.अश्विन से बेहतर प्रदर्शन करना था, लेकिन इन दो युवा स्पिन की जोड़ी ने हार नहीं मानी और लगातार शानदार प्रदर्शन कर भारत की तरफ से सीमित ओवर क्रिकेट प्रारूप में अपनी जगह पक्की कर ली है. युजवेंद्र चहल ने डबरन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में 2, सेंचुरियन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में पांच और केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 4 विकेट हासिल किए. वहीं चाइनामैन गेंदबाजी कुलदीप यादव ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार गेंदाबजी की उन्होंने पहले वनडे मैच में 3, दूसरे वनडे मैच में भी 3 और केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे में चार विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी. अब तक खेले गए तीन वनडे मैचों में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी 21 विकेट ले चुकी है. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी इन दोनों स्पिन गेंदबाज पर पूरा भरोसा करते हैं. अब ये भारत के मिशन 2019 विश्व कप का अहम हिस्सा हैं.
कुलदीप यादव ने वनडे करियर में 17 मैचों की 15 पारियों में 19.43 की औसत और 4.55 की इकोनॉमी से कुल 32 विकेट चटकाए हैं. वहीं युजवेंद्र चहल 20 वनडे मैचों की 19 पारियों में 20.78 की औसत और 4.58 की इकोनॉमी से 38 विकेट हासिल कर चुके हैं.
BCCI ने भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को किया 2.43 करोड़ का भुगतान
https://youtu.be/Wwnm09F8zb8