Advertisement
  • होम
  • खेल
  • कुलदीप-अक्षर ने अंग्रेजों को खूब नचाया, 10 साल बाद फाइनल में पहुंचा भारत

कुलदीप-अक्षर ने अंग्रेजों को खूब नचाया, 10 साल बाद फाइनल में पहुंचा भारत

IND vs ENG Semi Final T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंच गई है। भारतीय टीम ने गुरुवार, 27 जून को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड टीम को 68 रनों से हरा दिया। इसके […]

Advertisement
कुलदीप-अक्षर ने अंग्रेजों को खूब नचाया, 10 साल बाद फाइनल में पहुंचा भारत
  • June 28, 2024 8:07 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

IND vs ENG Semi Final T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंच गई है। भारतीय टीम ने गुरुवार, 27 जून को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड टीम को 68 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 2 साल पुराना बदला भी पूरा कर लिया।

पिछली हार का लिया बदला

दरअसल पिछले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में अंग्रेजों ने भारतीय टीम को 10 विकेट से हराकर बाहर कर दिया था। अब 2024 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की ब्रिगेड ने उस हार का बदला लेकर शान से फाइनल में एंट्री मारी है। भारत अब 29 जून को फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा।

कप्तान हुए भावुक

बारिश से बाधित इस मुकाबले में इंडियन टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और इंग्लैंड को 172 रनों का टारगेट दिया। जवाब में इंग्लिश टीम 16.4 ओवरों में महज 103 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से स्पिनर कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट झटके जबकि जसप्रीत बुमराह को दो सफलता मिली। मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भावुक होते हुए नजर आए।

SA vs AFG T20 World Cup 2024: अफगान‍िस्तान को रौंद कर फाइनल में पहुंचा साउथ अफ्रीका, बना दिया इतिहास

Advertisement