Advertisement
  • होम
  • खेल
  • KPL T20 Season 5: कॉनेक्ट एकेडमी एंड एजुकेशन ने ZEAL (TPL) को 63 रनों से हराया

KPL T20 Season 5: कॉनेक्ट एकेडमी एंड एजुकेशन ने ZEAL (TPL) को 63 रनों से हराया

KPL T20 Season 5: केपीएल सीजन 5 में गौर स्टेडियम नोएडा में कॉनेक्ट एकेडमी एंड एजुकेशन और ZEAL (TPL) के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच को कॉनेक्ट एकेडमी एंड एजुकेशन ने 63 रनों से अपने नाम किया. इसके साथ ही कॉनेक्ट एकेडमी एंड एजुकेशन ने ये मुकाबला 63 रनों से अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में आनंद रावत को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.

Advertisement
इस मैच को कॉनेक्ट एकेडमी एंड एजुकेशन ने 63 रनों से अपने नाम किया.
  • October 8, 2018 10:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नोएडाः नोएडा के कॉर्पोरेट कंपनियों के बीच खेले जाने वाला क्रिकेट टूर्नामेंट क्रिकेट कनेक्टर्स कार्पोरेट प्रीमियर लीग (केपीएल) के सीजन 5 का आगाज हो गया है. इस टूर्नामेंट में इस बार 48 टीमें हिस्सा ले रही हैं. केपीएल सीजन 5 में 6 अक्टूबर को गौर स्टेडियम नोएडा में कॉनेक्ट एकेडमी एंड एजुकेशन और ZEAL (TPL) के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच को कॉनेक्ट एकेडमी एंड एजुकेशन ने 63 रनों से अपने नाम किया.

इस मुकाबले में कॉनेक्ट एकेडमी एंड एजुकेशन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कॉनेक्ट एकेडमी एंड एजुकेशन ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए. नेक्ट एकेडमी की तरफ से शिवम ने 29, सुनील ने 26, अमित तोमर ने 2, विशाल अस्थाना ने 19, मुकूल ने 10 मौसिन खान ने 5, प्रतिश चौधरी ने 26 गौरव ने 00, दिपांकर 1 और अमहद 10 रन बनाकर नाबाद रहे.

159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ZEAL (TPL) की टीम 15.3 ओवर में 95 रनों पर सिमट गई. इसके साथ ही कॉनेक्ट एकेडमी एंड एजुकेशन ने ये मुकाबला 63 रनों से अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में आनंद रावत को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. आनंद रावत ने 3.3 ओवर में 11 रन देकर चार विकेट झटके.

KPL T20 Season 5: धमाकेदार अंदाज में केपीएल सीजन 5 का आगाज, शुरूआती मैचों में श्रीराज, EBS और NDP को मिली जीत

Tags

Advertisement