KPL T-20 SEASON 5: केपीएल टी-20 सीजन 5 में इस वीकेंड शनिवार और रविवार को 4 मुकाबले खेले गए. केपीएल सीजन-5 में 12 जनवरी को दिन का पहला मैच Adobe और KPMG NOIDA के बीच गाजियाबाद के मोहन मेकिनंस ग्राउंड पर खेला गया. यहां देखिए स्कोर कार्ड और फुल लिस्ट.
गाजियाबाद. KPL T-20 SEASON -5 Cricket Ka Mahakumbh 2018 (League Matches) केपीएल टी-20 सीजन 5 में इस वीकेंड शनिवार और रविवार को 4 मुकाबले खेले गए. केपीएल सीजन-5 में 12 जनवरी को दिन का पहला मैच Adobe और KPMG NOIDA के बीच गाजियाबाद के मोहन मेकिनंस ग्राउंड पर खेला गया. इस मैच में KPMG NOIDA ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने कै फैसला किया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी Adobe की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए. 137 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी KPMG NOIDA की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 137 रन बनाकर जीत दर्ज की. इस मैच को KPMG NOIDA ने चार विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में संदीप सांगवान को मैच ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. यहां देखें स्कोर कार्ड.. https://cricheroes.in/scorecard/234902/KPL-T-20-SEASON–5-Cricket-Ka-Mahakumbh-2018/Adobe-vs-KPMG-NOIDA
वहीं केपीएल टी-20 सीजन 5 में शनिवार को दूसरा मुकाबला Spark Minda (KPL3) और Royal Hawks(Noida) के बीच खेला गया. यह मुकाबला गाजियाबाद के मोहन मेकिनंस ग्राउंड पर खेला गया. इस मैच में Spark Minda (KPL3) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. Spark Minda (KPL3) की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए. जवाब में 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Spark Minda (KPL3) की टीम 18.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 103 रन ही बना सकी. इसी के साथ ये मैच Spark Minda (KPL3) की टीम ने 45 रनों से जीत लिया. इस मैच में Spark Minda (KPL3) टीम के कुलदीप को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. यहां देखें स्कोर कार्ड..https://cricheroes.in/scorecard/234903/KPL-T-20-SEASON–5-Cricket-Ka-Mahakumbh-2018/Spark-Minda-(KPL3)-vs-Royal-Hawks(Noida)
वहीं केपीएल टी-20 सीजन 5 में रविवार को दिन का पहला मुकाबला Hdfc Bank A और Zee Media Corp Ltd के बीच गौर सिटी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स नोएडा खेला गया. इस मैच में Zee Media Corp Ltd ने टॉस जीतक पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी Hdfc Bank A की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए. जवाब में 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Zee Media Corp Ltd की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना पाई. इसी के साथ Hdfc Bank A की टीम ने ये मैच 5 रनों से अपने नाम कर लिया. इस मैच में Hdfc Bank A की तरफ से गुरजीत सिंह को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.https://cricheroes.in/scorecard/236588/KPL-T-20-SEASON–5-Cricket-Ka-Mahakumbh-2018/Hdfc-Bank-A-vs-Zee-Media-Corp-Ltd
केपीएल टी-20 सीजन 5 में रविवार को दिन का दूसरा मुकाबला ANY Graphics और Spice Jet के बीच तीवरा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया. इस मैच में ANY Graphics ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी ANY Graphics की टीम 19.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी. जवाब में 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Spice Jet की टीम 18.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और 6 विकेट के जीत दर्ज की. इस मैच में मोहम्मद अफनान को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.https://cricheroes.in/scorecard/236548/KPL-T-20-SEASON–5-Cricket-Ka-Mahakumbh-2018/ANY-Graphics-vs-Spice-Jet
KPL T-20 SEASON 5: एनडीपी (केपीएल) ने फ्लेम्स इलेवन को 37 रनों से रौंदा
KPL T-20 SEASON 5: AON गुड़गांव, NDP, स्पाइसजेट और एमेक्स आईटी ने जीते अपने-अपने मुकाबले