Advertisement
  • होम
  • खेल
  • KPL T-20 SEASON 5: केपीएल टी-20 सीजन 5 में वीकेंड पर खेले गए पांच मुकाबलों की लिस्ट और फुल स्कोरकार्ड यहां देखें

KPL T-20 SEASON 5: केपीएल टी-20 सीजन 5 में वीकेंड पर खेले गए पांच मुकाबलों की लिस्ट और फुल स्कोरकार्ड यहां देखें

KPL T-20 SEASON 5: केपीएल टी-20 सीजन 5 में इस वीकेंड शनिवार और रविवार को 5 मैच खेले गए. केपीएल सीजन-5 में शनिवार 26 जनवरी को दिन का पहला मुकाबला HCL (WPL2) और Adobe के बीच गाजियाबाद के मोहन मेकिनंस ग्राउंड पर खेला गया.

Advertisement
KPL T-20 SEASON 5
  • February 2, 2019 1:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

गाजियाबाद. KPL T-20 SEASON -5 Cricket Ka Mahakumbh 2018 (League Matches) केपीएल टी-20 सीजन 5 में इस वीकेंड शनिवार 5 मैच खेले गए. केपीएल सीजन-5 में शनिवार 26 जनवरी को दिन का पहला मुकाबला HCL (WPL2) और Adobe के बीच गाजियाबाद के मोहन मेकिनंस ग्राउंड पर खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर Adobe ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए HCL (WPL2) की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी Adobe की टीम 18.5 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 100 रन ही बना पाई. इसके साथ ही HCL (WPL2) की टीम ने यह मैच 28 रनों से जीत लिया.

वहीं शनिवार को दिन का दूसरा मुकाबला Shree Raj और Bhawani Fire (KPL3) के बीच खेला गया. इस मैच में Shree Raj ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना का फैसला किया. Shree Raj ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी Bhawani Fire (KPL3) की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए. इसके साथ ही Shree Raj ने ये मैच 15 रनों से जीत लिया.

केपीएल टी-20 सीजन 5 में रविवार यानि 27 जनवरी को दिन का पहला मुकाबला DIMS और Teleperformance Gurgaon के बीच खेला गया. इस मैच में DIMS ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए DIMS की टीम ने 19.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी Teleperformance Gurgaon की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 12.1 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. इसके साथ Teleperformance Gurgaon ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया.

केपीएल टी-20 सीजन 5 में रविवार यानि 27 जनवरी को दिन का दूसरा मुकाबला Wipro Gurgaon और SunLife Financial के बीच खेला गया. इस मैच में Wipro Gurgaon ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए Wipro Gurgaon ने 19.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी SunLife Financial की टीम 18.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 106 रन ही बना सकी. इसके साथ ही Wipro Gurgaon ने 18 रनों से यह मैच जीत लिया.

केपीएल टी-20 सीजन 5 में रविवार यानि 27 जनवरी को दिन का तीसरा मुकाबला Flames XI और EAGLES CRICKET CLUB (WPL2) के बीच खेला गया. इस मैच में Flames XI ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए Flames XI की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी EAGLES CRICKET CLUB (WPL2) की टीम ने 17.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया. 

MS Dhoni in 5th ODI: अब थर्राएगा न्यूजीलैंड, पांचवे वनडे में मैदान पर गरजेगा महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला

India vs New Zealand 5th ODI Live Streaming India IST Time: जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड पांचवें वनडे मुकाबले का लाइव प्रसारण

Tags

Advertisement