गाजियाबाद. KPL T-20 SEASON -5 Cricket Ka Mahakumbh 2018 (League Matches) केपीएल टी-20 सीजन 5 में इस वीकेंड शनिवार और रविवार को 4 मुकाबले खेले गए. केपीएल सीजन-5 में 19 जनवरी को दिन का पहला मैच Accenture Noida और Adobe के बीच गाजियाबाद के मोहन मेकिनंस ग्राउंड पर खेला गया. इस मैच में Accenture Noida ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Accenture Noida ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी Adobe की टीम 20 ओवर में 133 रन ही बना सकी. इसके साथ ही Accenture Noida ने ये मैच 49 रनों से जीत लिया. Accenture Noida की तरफ से इस मैच में नितेश कटारिया को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.
वहीं केपीएल टी-20 सीजन 5 में शनिवार को दूसरा मुकाबला NIIT Technologies Limited – TITANS और Mercer Kpl4 के बीच गाजियाबाद के मोहन मेकिनंस ग्राउंड पर खेला गया. इस मैच में Mercer Kpl4 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी NIIT Technologies Limited – TITANS की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी Mercer Kpl4 की टीम ने 17.4 ओवर में चार विकेट खोकर 115 रन बना लिए. और मैच 6 विकेट से जीत लिया. Mercer Kpl4 के प्लेयर गगनदीप सिंह को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.
केपीएल टी-20 सीजन 5 में रविवार को तीसरा मुकाबला BU4S और ALFA (GZB) के बीच गाजियाबाद के मोहन मेकिनंस ग्राउंड पर खेला गया. BU4S ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ALFA (GZB) की टीम 10 विकेट के नुकसान पर 119 रन ही बना सकी. इसके साथ ही BU4S ने ये मैच 25 रनों से जीत लिया.
वहीं केपीएल टी-20 सीजन 5 में रविवार को चौथा मुकाबला Team Vrc और Reindia के बीच गाजियाबाद के मोहन मेकिनंस ग्राउंड पर खेला गया. इस मैच में Team Vrc ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी Team Vrc ने 19.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी Reindia ने 12.2 ओवर में 128 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से जीत लिया.
KPL T-20 SEASON 5: एनडीपी (केपीएल) ने फ्लेम्स इलेवन को 37 रनों से रौंदा
KPL T-20 SEASON 5: AON गुड़गांव, NDP, स्पाइसजेट और एमेक्स आईटी ने जीते अपने-अपने मुकाबले
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…