नई दिल्ली. केपीएल टी20 सीजन 5 में इस वीकेंड 4 मैच खेले गए. मैच एचसीएल और केपीएमजी नोएडा के बीच मोहन मेकिन्स ग्राउंड गाजियाबाद में खेला गया खेला गया. इस मैच में HCL ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया. एचसीएल की टीम ने 7 विेकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. जिसमें बल्लेबाज रोहित ने 49 गेंदों में शानदार 68 रनों की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी KPMG NOIDA की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 130 रन ही बना सकी. एचसीएल की टीम ने इस मैच में कीपीएमजी नोएडा की टीम पर 29 रनों से जीत दर्ज की. एचसीएल की तरफ से मोहित पंवर ने शानदार बॉलिेंग करते हुए 4 विकेट लिए. मोहित को बेहतरीन बॉलिंग के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.
केपीएल टी20 सीजन 5 में इस वीकेंड दूसरा मैच एनएफसी और भवानी फायर के बीच खेला गया. ये मैच गाजियाबाद के मोहन मेकिन्स मैदान पर हुआ. एनएफसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. भवानी फायर की कसी गेंदबाजी के आगे NFC के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. एनएफसी की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 111 रन ही बना सकी. भवानी फायर की तरफ से जीत चौधरी और रोहित ने 2-2 विकेट लिए जबकि 1 विकेट इमरान को मिला. 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भवानी फायर की टीम ने 11.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया. भवानी फयार की तरफ से जीत चौधरी ने 17 गेंदों पर आतिशी 44 रनों की पारी खेली. उनके अलावा हितेश शर्मा 43 रन बनाए. जीत चौधरी को उनके ऑलराउंड खेल के चलते मैन ऑफ द मैच दिया गया.
केपीएल टी20 सीजन 5 का इस वीकेंड तीसरा मैच एएनवाई ग्राफिक्स और एचडीएफसी बैंक ए के बीच खेला गया. ये मैच दोनों टीमों के बीच नोएडा के तीव्रा क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ. एएनवाई ग्राफिक्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग का फैसला किया. एएनवाई ग्राफिक्स की टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट पर 121 रन बनाए. एचडीएफसी बैंक ए टीम की ओर से संतराम, अभिषेक और सचिन कुमार ने 3-3 विकेट लिए. 121 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी एचडीएफसी बैंक ए की टीम के बल्लेबाजों ने धुआंधार बैटिंग की. एचडीएफसी बैक ए ने 12.4 ओवर में 2 विकेट पर 127 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया. टीम की तरफ से अरुण चौधरी ने 23 गेंदों पर 50 रनों की तूफानी पारी खेली. उनके अलावा सत्यजीत ने 22 गेंदों पर 36 रन बनाए.
केपीएल टी20 सीजन 5 का चौथा मैच 29 दिसंबर को प्राग्स एडवाइजर और स्पार्क मिंडा के बीज खेला गया. ये मैच मोहन मेकिन्स क्रिकेट ग्राउंड पर गाजियाबाद में खेला गया. प्राग्स एडवाइजर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. प्राग्स एडवाइजर की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 139 रन बनाए. पाग्स एडवाइजर की ओर से अंकुर धनकर ने 46 और देवेंद्र कुमार ने 45 रनों की पारियां खेलीं. जीतने के लिए 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पार्क मिंडा टीम ने मैच जीतने में पूरी दम लगा दी. अंत तक यह कह पाना मुश्किल था कि इस मैच की विजेता कौन टीम बनेगी. इस बीच प्राग्स एडवाइजर के बॉलर्स ने शानदार बॉलिेंग का मुजाहिरा किया. एनपी सिंह की गेंदों के आगे स्पार्क मिंडा के बल्लेबाज बेबस नजर आए. स्पार्क मिंडा की पूरी टीम 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 138 रन ही बना सकी. प्राग्स एडवाइजर की टीम ने ये मैच 1 रन से जीता. शानदार बॉलिंग करने वाले एनपीसिंह को मैन ऑफ द मैद दिया गया उन्होंने मैच में 4 विकेट चटकाए.
KPL T-20 SEASON 5: AON गुड़गांव, NDP, स्पाइसजेट और एमेक्स आईटी ने जीते अपने-अपने मुकाबले
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज यानी 6 जनवरी को ITV नेटवर्क की ओर से…
दिल-लुमिनाटी टूर इतिहास में किसी पंजाबी संगीत कलाकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा उत्तरी अमेरिकी…
साल 2025 की शुरुआत कई धमाकेदार फिल्मों के साथ होने वाली है। बता दें जनवरी…
सर्दियों के मौसम में ठंड और शुष्क हवा के कारण त्वचा में नमी की कमी…
मेट्रो ट्रेन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। वहीं इसे और सुगम…
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कई बार कुछ…