गाजियाबाद: KPL T-20 SEASON-5 Cricket Ka Mahakumbh 2018 (League Matches) केपीएल सीजन 5 में HCL(WPL2) और KPMG NOIDA के बीच मुकाबले शनिवार 1 दिसंबर को गाजियाबाद के मोहन मेकिनंस ग्राउंड पर खेला गया. इस मैच में HCL(WPL2) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए HCL(WPL2)की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी केपीएमजी नोएडा की टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना सकी. इसके साथ ही ये मैच HCL(WPL2)की टीम ने 29 रनों से जीत लिया. इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए मोहित पंवार को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. यहां देखें मैच का पूरा स्कोर कार्ड…..https://cricheroes.in/scorecard/191240/KPL-T-20-SEASON–5-Cricket-Ka-Mahakumbh-2018/HCL-(WPL2)-vs-KPMG-NOIDA
वहीं शनिवार को दिन का दूसरा मुकाबला NFC(1994) और Bhawani Fire (KPL3) के बीच खेला गया. इस मैच में भवानी फायर(केपीएल 3) के बीच खेला गया. इस मैच में NFC(1994) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए NFC(1994) की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी Bhawani Fire (KPL3) की टीम ने 11.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया और 8 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में शानदार बैटिंग के लिए जीत चौधरी को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. यहां देखें मैच का पूरा स्कोर कार्ड….. https://cricheroes.in/scorecard/191243/KPL-T-20-SEASON–5-Cricket-Ka-Mahakumbh-2018/NFC(1994)-vs-Bhawani-Fire-(KPL3)
वहीं केपीएल टी-20 सीजन 5 में दिन का तीसरा मुकाबला ANY Graphics और Hdfc Bank A के बीच खेला गया. इस मैच में ANY Graphics ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी एनी ग्राफिक्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 121 रन ही बना सकी. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी Hdfc Bank A की टीम ने 12.4 ओवर में 127 रन बनाकर मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया. यहां देखें मैच का पूरा स्कोर कार्ड…..https://cricheroes.in/scorecard/192106/KPL-T-20-SEASON–5-Cricket-Ka-Mahakumbh-2018/ANY-Graphics-vs-Hdfc-Bank-A
KPL T-20 SEASON 5: एक्ससीएल सॉफ्टवेयर, एमेक्स आईटी, भवानी फायर और श्रीराज ने अपने-अपने मुकाबले जीते
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…