बैडमिंटन: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल कोरिया ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचीं

साइना नेहवाल ने कोरिया ओपन बैडिंटन टूर्नमेंट के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई है. साइना नेहवाल ने महिला एकल वर्ग के प्री-क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया की किम गा उन को हराया. साइना नेहवाल ने कोरिया की किम गा उन को 21-18, 21-18 से मात दी और अंतिम-8 में प्रवेश किया.

Advertisement
बैडमिंटन: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल कोरिया ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचीं

Aanchal Pandey

  • September 27, 2018 7:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

सियोल: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कोरिया ओपन बैडिंटन टूर्नमेंट के क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया. साइना नेहवाल ने गुरुवार को महिला एकल वर्ग के प्री-क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया की किम गा उन को शिकस्त दी. साइना नेहवाल ने कोरिया की किम गा उन को 21-18, 21-18 से हराया और अंतिम-8 में प्रवेश किया.

पहले हाफ में साइना नेहवाल ने आसानी से किम गा उन पर अपना दबदबा बनाते हुए 16-13 की बढ़त हासिल कर ली थी. हालांकि, दक्षिण कोरिया की प्लेयर ने अच्छा खेल दिखाते हुए अंक बटोरते हुए भारतीय बैडिमंटन प्लेयर साइना नेहवाल के खिलाफ अपना स्कोर 18-20 कर लिया. साइना नेहवाल ने शानदार वापसी करते हुए गेम प्वाइंट हासिल कर पहला गेम किम गा उन के खिलाफ 21-18 से अपने नाम किया.

वर्ल्ड नंबर-10 साइना नेहवाल को दूसरे दौर का गेम जीतने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. उन्होंने कोरियाई प्लेयर किम गा उन को महज 37 मिनट में सीधे सेटों में करारी शिकस्त दी. साइना नेहवाल और इयून किम का यह दूसरा मैच था और दोनों ही बार भारतीय प्लेयर्स ने जीत दर्ज की. अब साइना नेहवाल का मुकाबला जापान की नोजोमी ओकुहारा और ताइवान की यिप पुई यिन की विजेता खिलाड़ी से होना है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल जल्दी ही अपने जीवन की नई पारी शुरू करने जा रही हैं. मीडिया खबरों के मुताबिक साइना नेहवाल और बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल पारुपल्ली कश्यप से करेंगी शादी, दस साल से चल रहा है अफेयर

साइना नेहवाल बायोपिक की शूटिंग शुरू करने के साथ श्रद्धा कपूर ने सेट से शेयर की ये फोटो

Tags

Advertisement