Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Ind vs SL: विराट और शमी को आया डिकवेला पर गुस्सा, अंपायरों को करना पड़ा बीच-बचाव

Ind vs SL: विराट और शमी को आया डिकवेला पर गुस्सा, अंपायरों को करना पड़ा बीच-बचाव

डिकवेला के इस व्यवहार के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और कप्तान कोहली भड़क उठे. आखिरी समय में रोमांचक हो गए कोलकाता टेस्ट मैच में समय काफी कम बचा ‌था. भारतीय गेंदबाजों के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज पूरी तरह से लड़खड़ा रहे थे. अपनी हार को नजदीक देख श्रीलंकाई बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने मैच ड्रॉ कराने का हर संभव प्रयास किया.

Advertisement
virat kohli
  • November 21, 2017 11:22 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ की समाप्ति पर खत्म हुआ. श्रीलंकाई टीम ने अपनी दूसरी पारी के दौरान मैच के आखिरी दिन यानि पांचवें दिन समय बर्बाद करने की कोशिश की. भारतीय टीम के 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम के 4 विकेट जल्द ही आउट हो गए. पांचवें विकेट के लिए श्रीलंका के बल्लेबाज निरोशन डिकवेला और दिनेश चंडीमल बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी 19 वें ओवर के दौरान डिकवेला ने समय बर्बाद करने की कोशिश की.

डिकवेला के इस व्यवहार के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और कप्तान कोहली भड़क उठे और उन्होंने अंपायर से बात की. आखिरी समय में रोमांचक हो गए कोलकाता टेस्ट मैच में समय कम बचा ‌था. भारतीय गेंदबाजों के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज पूरी तरह से लड़खड़ा रहे थे. अपनी हार को नजदीक देख श्रीलंकाई बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने मैच ड्रॉ कराने के लिए समय खराब करना शुरु कर दिया.

https://twitter.com/DRV0511/status/931834609167241216

डिकवेला ने मोहम्मद शमी की गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाकर अंपायर को नो गेंद करने का इशारा करने को कहा. डिकवेला का कहना था कि टीम इं‌डिया ने नियम विपरीत फील्डर लगाए थे. लेग साइड में स्क्वेयर के पीछे तीन फील्डर लगाए ‌गए थे. जो गलत था. इस पर शमी और डिकवेला में नोंक-झोंक हुई. कप्तान विराट कोहली भी बीच में आ गए. शमी और विराट को ऐसा लगा कि डिकवेला समय को बर्बाद कर रहे हैं. इस वाकये के दौरान डिकवेला 24 तथा चंडीमल 17 रन बनाकर क्रीज पर थे. मोहम्मद शमी जब अपना छठा ओवर फेंक रहे थे. तब भी डिकवेला के साथ बहस हुई. डिकवेला के ऐसे व्यवहार के बाद मोहम्मद शमी और कप्तान कोहली भड़क उठे और उन्होंने अंपायर से बात की थी. निरोशन इस दौरान बहस करते हुए अपने इस व्यवहार को सही ठहराने से भी नहीं चूके. बाद में अंपायर ने डिकवेला को वापस क्रीज पर जाने को कहा तथा मैच को आगे शुरू कराया.

Ind vs SL: भारतीय टीम को टेस्ट में लगे दो बड़े झटके, निजी कारणों से हटे ये दो दिग्गज

https://youtu.be/WNaE889EG9Y

https://youtu.be/MzR4rB4LUnI

Tags

Advertisement