KKR vs MI: इस सीजन का 60वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था। बारिश की वजह से मैच 16 ओवर का था। जिसमें कोलकाता ने मुंबई के खिलाफ जबरदस्त जीत हासिल की। इसके साथ ही कोलकता ने एक खास रिकॉर्ड […]
KKR vs MI: इस सीजन का 60वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था। बारिश की वजह से मैच 16 ओवर का था। जिसमें कोलकाता ने मुंबई के खिलाफ जबरदस्त जीत हासिल की। इसके साथ ही कोलकता ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। कल की जीत के बाद कोलकाता किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीम बन गई है।
ईडन गार्डन्स में 52 मुकाबले जीतकर कोलकाता इस सूची में सबसे ऊपर है। इसके बाद मुंबई ने भी वानखेड़े स्टेडियम में 52 मुकाबले जीते हैं। वहीं चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई ने 49 मैच जीते हैं। आरसीबी ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 42 मुकाबले जीते हैं और राजस्थान ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 37 मैच जीते हैं। इस रिकॉर्ड में सुपर ओवर में मिली जीत को भी शामिल किया गया है।
बारिश की वजह से यह मैच सिर्फ 16 ओवर का खेला गया। इसमें मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। कोलकाता के लिए सुनील नरेन अपना जादू नहीं दिखा सके और जीरो पर आउट हो गए। कोलकाता की टीम ने 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन बनाए और मुंबई को 158 रनों का टारगेट दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की ओपनिंग पार्टनरशिप बेहतरीन रही। लेकिन ईशान किशन के पवेलियन जाने के बाद पूरी टीम लड़खड़ा गई और संभलने का मौका नहीं मिला। तिलक वर्मा ने रन बनाने की कोशिश की लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर सके। मुंबई इंडियंस 16 ओवर में 8 विकेट खोकर महज 139 रन ही बना सकी और कोलकाता ने 18 रन से मैच को अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही कोलकाता इस सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली टीम बन गई है।
यह भी पढ़े-
आज होगी चेन्नई और राजस्थान की भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11