Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2023: इस प्लेइंग-11 के साथ उतरेगी कोलकाता नाइट राइडर्स, ईडन गार्डन में होगी टक्कर

IPL 2023: इस प्लेइंग-11 के साथ उतरेगी कोलकाता नाइट राइडर्स, ईडन गार्डन में होगी टक्कर

नई दिल्ली। आईपीएल का 19वां मुकाबला कोलकाता नाइट नाइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स बेहतरीन प्लेइंग-11 के साथ उतरने वाली है। लगातार तीसरी जीत पर होंगी निगाहें पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से रिंकू सिंह ने […]

Advertisement
IPL 2023: इस प्लेइंग-11 के साथ उतरेगी कोलकाता नाइट राइडर्स, ईडन गार्डन में होगी टक्कर
  • April 14, 2023 2:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। आईपीएल का 19वां मुकाबला कोलकाता नाइट नाइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स बेहतरीन प्लेइंग-11 के साथ उतरने वाली है।

लगातार तीसरी जीत पर होंगी निगाहें

पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से रिंकू सिंह ने ऐतिहासिक पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। इस उत्साह से लबरेज होकर टीम शुक्रवार यानी आज सनराइजर्स हैदराबाद से टकराने वाली है। अगर टीम आज का मुकाबला जीतती है तो कोलकाता की आईपीएल 2023 में ये लगातार तीसरी जीत होगी। इस मैच को हर हाल में जीतने के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स बेहतरीन प्लेइंग-11 के साथ उतरने वाली है।

पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर केकेआर

अगर पॉइंट टेबल में दोनों टीमों की बात करें तो कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2023 में अब तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट टेबल में केकेआर के कुल 4 अंक है और प्लस 1.375 रन रेट के साथ चौथे स्थान पर बरकरार है। वहीं अगर सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो इसने तीन मुकाबलों में से एक में जीत दर्ज की है और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। 2 पॉइंट के साथ टीम टेबल में 9 स्थान पर है, वहीं इसका रन रेट माइनस 1.502 है।

कोलकाता की संभावित प्लेइंग-11

नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, रिंकू सिंह और जेसन रॉय।

Advertisement