कोलकता: कोलकाता नगर निगम ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के घर डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा पाये जाने के बाद उन्हें नोटिस भेजने का फैसला किया है. सौरव गांगुली के बड़े भाई और पूर्व रणजी खिलाड़ी स्नेहाशीष को डेंगू हुआ है फिलहाल उनका ईलाज शहर के एक अस्पताल में चल रहा है. निगम की मेयर परिषद (स्वास्थ्य) के सदस्य अतिन घोष ने कहा है कि हमें 19 नवंबर को जांच के दौरान बेहाला स्थित गांगुली के निवास से डेंगू के मच्छरों का लार्वा मिला था इसके बाद हमने उनसे जगह को साफ रखने का निर्देश दिया था. लेकिन गुरुवार के दिन निरीक्षण कर रहे केएमसी अधिकारियों ने स्थान पर डेंगू के मच्छरों के लार्वा देखे हैं. उन्होंने इस संबंध में किसी भी सुझाव का पालन नहीं किया, जिसके चलते मच्छरों के लार्वा मिले हैं. घोष ने बताया कि अब नियमों के मुताबिक सौरव गांगुली को नोटिस भेजा जाएगा. अधिकारियों के सौरव के केयरटेकर को सतर्क करने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ है.
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष गांगुली को बुधवार को कोलकाता के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया है. अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है. स्नेहाशीष को तेज़ बुखार के साथ शरीर में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. टेस्ट रिपोर्ट में पाया गया कि उन्हें डेंगू है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जनवरी से अब तक पश्चिम बंगाल में डेंगू की वजह से 35 मौतें हुई चुकी हैं. बता दें कि सौरव गांगुली क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. उन्हें भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है.
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने दी जहीर खान को शादी पर नसीहत, लोगों ने भी किए ऐसे दिलचस्प ट्वीट
CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी…
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 295 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति को…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म…
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…