Advertisement

KOHLI VS GAMBHIR: कोहली का एंग्री रिएक्शन और गंभीर की लड़ाई… IPL मैच के कड़वे मोमेंट्स

नई दिल्ली: 1 मई 2023 को लखनऊ में खेला गया आईपीएल LSG और RCB का मैच क्रिकेट फैन्स को कड़वी यादों के तौर पर हमेशा याद रहेगा. मैच के दौरान कई कड़वे मोमेंट्स सामने आए और प्लेयर्स के बीच कहासुनी हुई. जिस कारण कुछ प्लेयर्स की मैच की फीस भी काट दी गई जिसमें व‍िराट […]

Advertisement
KOHLI VS GAMBHIR: कोहली का एंग्री रिएक्शन और गंभीर की लड़ाई… IPL मैच के कड़वे मोमेंट्स
  • May 2, 2023 10:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: 1 मई 2023 को लखनऊ में खेला गया आईपीएल LSG और RCB का मैच क्रिकेट फैन्स को कड़वी यादों के तौर पर हमेशा याद रहेगा. मैच के दौरान कई कड़वे मोमेंट्स सामने आए और प्लेयर्स के बीच कहासुनी हुई. जिस कारण कुछ प्लेयर्स की मैच की फीस भी काट दी गई जिसमें व‍िराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन-उल-हक जैसे प्लेयर्स का नाम शामिल है.
आईपीएल के इस नीरस और कड़वे मुकाबले के अंत में जिस तरह से प्लेयर्स लड़ते हुए नजर आए उससे क्रिकेट मैच जैसे ‘जेंटलमैन गेम’ पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. लखनउ में हुए इस मुकाबले में RCB और LSG में जमकर लड़ाई हुई नौबत लगभग मारपीट तक पहुंच गई थी. इस मैच में कई ऐसे मोमेंट्स आए जो फैंस को ताउम्र याद रहेंगे.

क्या ये 10 अप्रैल के मैच का लिया गया बदला था

दरअसल, इस मैच की लड़ाई दस अप्रैल के मैच से जोड़ी गई है. बेंगलुरु ने 10 अप्रैल 2023 को चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में लखनऊ ने आख‍िरी गेंद पर 1 विकेट से जीत दर्ज की थी. फिर गौतम गंभीर ने दर्शकों को शांत रहने का इशारा किया था. संभवत: विराट के दिमाग में 10 अप्रैल का मैच था क्योंकि RCB को इस मैच में जीत मिल सकती थी.
बहरहाल वजह यही थी कि विराट कोहली 1 मई के मैच में फील्ड‍िंग के दौरान काफी जोश में दिख रहे थे. जैसे ही मैच के दौरान लखनऊ के क्रुणाल पंड्या पेवेलियन ग्राउंड पर आए विराट ने दर्शकों की ओर इशारा किया कि RCB को सपोर्ट करें.
बता दें कि विराट और गंभीर के बीच विवाद कोई नई बात नहीं है, यह मसला पुराना है विराट और गंभीर का 2013 में भी एक आईपीएल मैच में आमना सामना हो चुका है. तब गंभीर KKR के कप्तान थे और विराट RCB की कप्तानी संभाल रहे थे.

विराट, गंभीर, नवीन पर लिया गया एक्शन

मामले में IPL ने बड़ा एक्शन लिया है. इस सिलसिले में IPL ने एक प्रेस रिलीज भी जारी की है. मामले में विराट और गंभीर दोनों ही IPL कोड ऑफ कंडक्ट 2.21 लेवल 2 के दोषी करार किए गए हैं. IPL ने मामले का एक्सन लेते हुए दोनों ही प्लेयर्स का 100 फीसदी मैच फीस काट दिया है. साथ ही नवीन-उल-हक (Naveen-Ul-Haq) जो कि लखनऊ सुपर जायंट्स के प्लेयर हैं आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट 2.21 के लेवल 1 के दोषी पाए गए हैं और उनकी भी 50 प्रतिशत मैच फीस काट दी गई हैं.

Mann ki Baat ने कई जन आंदोलनों को दिया जन्म, रिकॉर्डिंग के दौरान हो गया था भावुक – पीएम मोदी

Mann ki Baat: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजदूगी में लंदन के इंडिया हाउस में सुनी गई मन की बात

Advertisement